Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर मैचिंग नहीं कंट्रास्ट अपनाएं, इन ब्लाउज संग रेड साड़ी दिखेगी जबरदस्त

Published : Oct 10, 2025, 11:15 AM IST

Karwa Chauth 2025n Saree Blouse Design: करवा चौथ के लिए रेड साड़ी तो खरीद ली है लेकिन मैचिंग ब्लाउज पहनने का मन नहीं है, तो इस बार कुछ अलग ट्राई करते हुए लाल साड़ी को वॉर्डरोब में रखें इन ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। 

PREV
16
लाल साड़ी के साथ कैसा ब्लाउज पहनें ?

देशभर में करवा चौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। आपने भी पतिदेव की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा है तो 16 श्रृंगार भी बनता है। इस दिन महिलाएं शादी का जोड़ा या फिर लाल साड़ी पहनना पसंद करती हैं। रेड साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज नहीं पहनना चाहती हैं तो वॉर्डरोब में रखें इन रंग के ब्लाउज के साथ कंट्रास्ट लुक क्रिएट करें, ये साड़ी को क्लास देने के साथ महफिल में हटकर दिखेंगे। 

26
बनारसी-सिल्क साड़ी के साथ पीला ब्लाउज

करवा चौथ पूजा के लिए लाल रंग की बनारसी या सिल्क साड़ी पहनने वाली है, तो पीले रंग के ब्लाउज से बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेगा। ये कंट्रास्ट लुक करने के साथ आउटफिट को बैलेंस करता है। इन फैब्रिक की साड़ियां हैवी होती हैं, ऐसे में आप सोबर येलो कलर ब्लाउज चुनें। चाहे तो ज्वेलरी और मेकअप से लुक आउटसैंडिंग बनाएं। 

36
लाल साड़ी के साथ सफेद ब्लाउज

लाल के साथ सफेद कलर भी बहुत खूबसूरत लगता है। आप इसे पहन रानी-महारानी से कम नहीं लगेंगी। सिल्क साड़ी हो या फिर नेट आप कॉटन व्हाइट ब्लाउज कैरी करें। ये कंट्रास्ट लुक कभी फैशन से बाहर नहीं होता है। आउटफिट सोबर लग रहा है, पर्ल या टेंपल ज्वेलरी के साथ लुक कंप्लीट करें। 

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth Beauty Tips: करवा चौथ में दिनभर दिखेंगी खूब हसीन, पहले से ही कर लें ये 4 काम

46
लाल साड़ी के साथ हरा रंगा का ब्लाउज

इस बार करवा चौथ के लिए ज्यादा हैवी साड़ी नहीं खरीदी है, तो आप स्लीवलेस या यू नेक पर ग्रीन ब्लाउज कैरी कें। ये बॉर्डर वर्क, साटन और बांधनी साड़ी के साथ स्टाइलिश और ग्लैमरस लगता है। ग्रीन कलर ब्लाउज हर महिला के वॉर्डरोब में आता है। ऐसे में मैचिंग या गोल्डन ज्वेलरी पहन लुक कंप्लीट करें। 

56
मरून साड़ी विद गोल्डन ब्लाउज

रेड के अलावा मरून साड़ी कैरी कर रही हैं तो आप गोल्डन ब्लाउज के साथ इसे कंट्रास्ट लुक दे सकती हैं। ये कॉम्बिनेशन हमेशा ग्लैम लुक देता है। इसके साथ Golden Blouse मैरिड वुमन के क्लोसेट में मिल ही जाएगा। 

66
रेड साड़ी के साथ नीला ब्लाउज

रेड और ब्लू कॉम्बिनेशन रेयर और यूनिक लुक के लिए परफेक्ट रहेगा। आप पीले-हरे से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो इसे विकल्प बनाएं। यहां पर जरी वर्क सिल्क बनारसी साड़ी को पफ स्लीव विद डीप नेक ब्लू के साथ ग्लैमरस दिखाया गया है। 

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth Wishes: करवा चौथ पर बढ़ेगी रिश्तों में मिठास, रोमांटिक विशेज से बनाएं दिन खास

Read more Photos on

Recommended Stories