इन पौधों से बढ़ती है कुबेर की कृपा, धन की कमी हो सकती है हमेशा के लिए खत्म!

घर में सकारात्मक ऊर्जा और धन-संपत्ति बढ़ाने वाले वास्तु पौधों के बारे में जानें। कुबेर देव की कृपा पाने के लिए मनी प्लांट, तुलसी, जेड प्लांट जैसे पौधे लगाएं और आर्थिक, मानसिक और शारीरिक लाभ प्राप्त करें।

वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे पौधों का उल्लेख किया गया है जो घर में सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं और धन संपत्ति में वृद्धि करते हैं। इन पौधों को घर या कार्यस्थल पर लगाने से कुबेर देव की कृपा मिलती है। आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं ये पौधे और इन्हें लगाने के फायदे, इन पौधों को घर में लगाने से कुबेर देव की कृपा बनी रहती है और धन-संपत्ति की कभी कमी नहीं होती। साथ ही, ये पौधे न केवल आर्थिक बल्कि मानसिक और शारीरिक सुख-शांति भी प्रदान करते हैं।

घर में लगाएं ये पौधे और पाएं कुबेर देव की कृपा

Latest Videos

1. मनी प्लांट (Money Plant)

इसे भी पढ़ें: घर में शंख कहां और कैसी रखें, जिससे मिलेगी सफलता और तरक्की

2. तुलसी (Holy Basil)

3. जेड प्लांट (Jade Plant)

4. बांस का पौधा (Lucky Bamboo)

5. पीस लिली (Peace Lily)

6. केले का पौधा (Banana Plant)

इसे भी पढ़ें: घर में ये रंग कर सकते हैं तबाही, जानें कौन से कलर बढ़ाते हैं नेगेटिव एनर्जी

7. शमी का पौधा (Shami Plant)

8. क्रसुला (Crassula Plant)

9. नीम का पेड़ (Neem Tree)

10. अनार का पौधा (Pomegranate Plant)

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने चला सबसे बड़ा दांव, अवध ओझा ने साथ आकर भर दी हुंकार
...अब EVM की होगी जांच, कौन है जिसने EC में जमा की फीस और उठाया ये बड़ा कदम
Farmer Protest 3.0 In Delhi : कौन हैं 'दिल्ली चलो' का नारा देने वाले किसान? क्या हैं 6 प्रमुख मांगे
अडानी पर संसद में कांग्रेस का हंगामे के बीच विपक्ष में फूट, जानें किस दल ने बना ली दूरी
'अमित शाह जी हिम्मत है तो...' केजरीवाल ने एक चैलेंज पर क्या होगा एक्शन? #Shorts #ArvindKejriwal