बिना प्रेस भी दिखेगी फ्रेश, Office Job के लिए चुनें 5 ऐसी साड़ियां

These Sarees not Require Ironing: समय की कमी? परेशान ना हों! ये 5 साड़ियां बिना प्रेस के भी देंगी आपको स्टाइलिश लुक। जानिए कौन सी हैं ये खास साड़ियां।

फैशन डेस्क : साड़ियां पहनना हर औरत को पसंद होता है। लेकिन इसमें टिप-टॉप दिखना अक्सर परेशानी का सबब बन जाता है। क्योंकि ज्यादातर साड़ियों को पहनने के पहले आपको उसपर प्रेस करने की जरूरत पड़ती है। इसी वजह से कहीं ना कहीं ये एक बड़ा टाइम टेकिंग टास्क बन जाता है। लेकिन कुछ साड़ियां ऐसी भी होती हैं जिनका फैब्रिक और बनावट इस तरह होती है कि उन्हें प्रेस करने की जरूरत नहीं पड़ती। ये साड़ियां समय बचाने के साथ-साथ हमेशा फ्रेश लुक देती हैं। यहां जानें 5 ऐसी साड़ियों के बारे में। 

1. क्रेप साड़ी (Crepe Saree)

क्रेप साड़ी में प्रेस की जरूरत नहीं पड़ती है। क्रेप फैब्रिक का टेक्सचर नेचुरली सॉफ्ट और क्रीज-फ्री होता है। इसे बार-बार प्रेस करने की जरूरत नहीं पड़ती। खास बात ये होती है कि आप इनको ऑफिस, पार्टी, या कैजुअल इवेंट्स के लिए परफेक्टली पहन सकती हैं। इनके साथ स्लीवलेस ब्लाउज और हल्की ज्वेलरी पहनेंगी तो कमाल लगेंगी।

Latest Videos

5 स्टाइल में लगाएं काजल, कजरारे नैनों से चुराएं पिया का जिया

2. जॉर्जेट साड़ी (Georgette Saree)

जॉर्जेट फैब्रिक की साड़ियां भी बिना प्रेस के पहनी जा सकती हैं। ये हल्का और फ्लोई फैब्रिक की होती है जो सिकुड़न को जल्दी नहीं पकड़ती हैं। पार्टीज और हल्के-फुल्के मौकों के लिए ये एक सुपर ऑप्शन हैं। आप ग्लिटर ब्लाउज और बोल्ड ईयररिंग्स के साथ इसे स्टाइल करें।

3. सिल्क ब्लेंड साड़ी (Silk Blend Saree)

ये साड़ियां असली सिल्क और सिंथेटिक फैब्रिक का मिक्स होती है, जिससे यह क्रीज-रेसिस्टेंट होती है। आप इनको फॉर्मल और ट्रेडिशनल इवेंट्स में स्टाइल कर सकती हैं। इसे हाई बन और स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ कैरी करें।

4. शिफॉन साड़ी (Chiffon Saree)

आपको जानकर खुशी होगी कि शिफॉन का लाइटवेट और फ्लेक्सिबल नेचर इसे क्रीज-फ्री बनाता है। इसीलिए हमेशा ये डेली वियर से लेकर फेस्टिव मौकों तक पहनने के लिए पहली पसंद होती हैं। इसे बेल्ट के साथ या फ्लोई पल्लू स्टाइल में पहनें।

5. प्रिंटेड सिंथेटिक साड़ी (Printed Synthetic Saree)

सिंथेटिक मटेरियल जल्दी क्रीज नहीं पकड़ता और इसे धोने के बाद भी प्रेस करना जरूरी नहीं होता। इनको आप कैजुअल आउटिंग या डेली वियर के लिए रख सकती हैं। इसे जितना सिंपल एक्सेसरीज और कम्फर्टेबल फुटवियर के साथ पेयर करेंगी उतनी रिलैक्स रहेंगी। देखा जाए तो इन साड़ियों को आप बिना प्रेस किए भी आराम से पहन सकती हैं और हर मौके पर स्टाइलिश लग सकती हैं।

Year Ender 2024: सालभर सिर चढ़कर बोला इन 10 ब्लाउज डिजाइन का ट्रेंड

Share this article
click me!

Latest Videos

Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल
न CM ना ही डिप्टी सीएम, शिंदे को तो महाराष्ट्र में चाहिए यह एक पद!
कौन हैं काश पटेल, क्या है भारत से उनका नाता? Donald Trump ने दी है अहम जिम्मेदारी । Kash Patel । FBI
Cyclone Fengal: बारिश-तेज हवा के चलते चेन्नई एयरपोर्ट बंद, यात्रियों की लगी भीड़
Cyclone Fengal: चेन्नई जलमग्न, घंटों बाद खुला एयरपोर्ट और रेलवे ट्रैक पर भरा पानी- 10 बड़े अपडेट्स