बहुत ही कम वक्त में अभिनय का लोहा मनवाने वाली कियारा आडवाणी हर तरह के ड्रेस में काफी खूबसूरत लगती हैं। लेकिन येलो हाई स्लिट ड्रेस में उनका परफेक्ट फिगर उभर कर सामने आता है। इस बार वैलेंटाइन डे पर आप भी कुछ ऐसा ट्राई कर सकती हैं। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए अदाकारा ने ग्लॉसी न्यूड मेकअप,सेंटर पार्टेड पोनीटेल बनाया है।गोल्डन कलर की बड़ी सी इयरिंग से पूरे लुक को पूरा किया है।