Makeup में कंटूरिंग का क्या है अहम रोल? समझे 4 पॉइंट्स में

Published : Jan 29, 2025, 06:14 PM IST
Know meaning of contouring

सार

Know meaning of contouring: मेकअप में कंटूरिंग बेहद अहम होती है। सही बेस, ब्रश का चुनाव और शार्प जॉलाइन व स्लीक नोज लुक पाने के लिए जानें कंटूरिंग के सिंपल स्टेप्स।

लाइफस्टाइल डेस्क: मेकअप करना एक कला है जिसे हर कोई बेहतर तरीके से नहीं जानता। मेकअप का मतलब चेहरे में सिर्फ कुछ प्रोडक्ट्स लगाना भर नहीं है। अगर आपको मेकअप के दौरान कंटूरिंग शब्द का मतलब नहीं पता तो यकीन मानिए आपका मेकअप अधूरा रह जाता है। कई लोगों को कंटूरिंग के बारे में जानकारी नहीं होती है आईए जानते हैं। मेकअप में कंटूरिंग कितना अहम होता है और इसे कैसे किया जाता है, जानिए सिंपल स्टेप्स में।

मेकअप के लिए तैयार करें स्मूथ बेस 

आपका मेकअप इस बात पर निर्भर करता है कि आपने बेस कितना सटीक तैयार किया है।प्रॉपर बेस ही मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने में मदद करता है। चेहरे की गंदगी को साफ करने के बाद और सुखाएं और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। उसके बाद आप स्किन से मैच करता फाउंडेशन लगाएं। साथ ही कंसीलर और ट्रांसलूसेंट पाउडर की मदद से परफेक्ट बेस तैयार करें। एक बार बेस तैयार हो जाने के बाद आप चेहरे की कंटूरिंग कर सकते हैं।

कंटूरिंग के लिए ब्रश हैं अहम

चेहरे के फीचर्स को उभारने के लिए मेकअप के दौरान कंटूरिंग की जरूरत पड़ती है। इससे फेस फीचर्स को एनहेंस किया जा सकता है। साथ ही मेकअप के बाद बेस्ट रिजल्ट मिलता है। कंटूरिंग के लिए मेकअप प्रोडक्ट और ब्रश बहुत मायने रखते हैं। क्रीम या फिर पाउडर मेकअप में ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए। मेकअप किट में एक ब्रश आप कंटूरिंग के लिए और एक हाइलाइटिंग के लिए रखें।

कॉलेज फ्रेशर पार्टी में सब बुलाएंगे प्रिटी वुमन! चुनें 6 Pleated Dress

शार्प जॉलाइन और स्लीक नोज

आपको जॉलाइन और स्लीक नोज लुक के लिए उन्हें कंटूर करना जरूरी है। आप कंटूरिंग के लिए 1-2 शेड गहरे रंग के कंटूर प्रोडक्ट मार्केट से खरीद सकती हैं। इससे फेस फीचर्स को डिफाइन करना ईजी हो जाता है। ब्रश की मदद से फेस के 6 हिस्सों में लाइन बनाएं और फिर ब्लैंड करें।

हाईलाइट करना है जरूरी

गाल की हड्डियाँ, भौंह की हड्डियाँ, आपकी नाक के टिप को हाईलाइट करना बिल्कुल न भूलें। हाईलाइटर की मदद से आप मेकअप में चार चांद लगा सकते हैं। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो मेकअप में नो ऑयल प्रोडक्ट यूज करना न भूलें। 

और पढ़ें: गुलाब सा खिलेगा चेहरा, Basant Panchami पर बनाएं Kriti की 9 हेयरस्टाइल

PREV

Recommended Stories

Woolen Suit के लिए Top 10 Neckline Designs, टेलर भैया को दिखा बनवाएं
वेलवेल से कोर्सेट तक: प्लेन लहंगे पर सूट करेंगे ये Top Blouse Designs