कोटा डोरिया साड़ी
रेवती ऑफ व्हाइट कलर की कोटा डोरिया साड़ी में बहुत ही प्यारी लग रही हैं। यह साड़ी हल्की होती है और बॉडी पर अच्छी तरह बैठती है। हैवी फिगर वालों के लिए यह परफेक्ट ऑप्शन है क्योंकि यह बॉडी को फ्लो देती है, न कि चिपकती है। इसके साथ स्लीवलेस या 3/4th स्लीव ब्लाउज चुनें।