मैडम कूल लगेंगी ऑफिस में, पार्टी में ट्राई करें कृति सेनन सी साड़ी+ब्लाउज

Published : Nov 27, 2025, 07:35 AM IST
Kriti Sanon

सार

Kriti Sanon Saree Designs: कृति सेनन अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। लंबी अदाकारा जब साड़ी पहनकर निकलती हैं, तो हर किसी की नजर उनपर होती है। हाल ही उन्होंने एक सुंदर साड़ी पहनी, जिसे आप भी ऑफिस के लिए ट्राई कर सकती हैं। 

Saree Designs: अगर आप कॉरपोरेट सेक्टर में काम करती हैं और एक सीनियर पोस्ट पर हैं, तो अक्सर आपको पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण मिलता है। बार-बार वेस्टर्न पहनकर पार्टी में शामिल होने से बोर हो गई हैं, तो क्यों ना इस बार साड़ी ट्राई करें। यकीन मानिए पार्टी में जब आप साड़ी पहनकर जाएंगी तो हर किसी की निगाहें आपकी तरफ ही होगी। हाल ही में कृति सेनन ने अपना एक साड़ी लुक इंस्टाग्राम पर डाला, जिसे आप पार्टी के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं। साड़ी से लेकर ब्लाउज तक और मेकअप से लेकर हेयर स्टाइल तक सब उन्हें पार्टी फ्रेंडली बनाती है।

शिफॉन मैरुन में बलखाएं पतली कमर

कृति सेनन ने बूटी प्रिंट की बेहद ही खूबसुरत मैरुन साड़ी पहन रखी हैं। साड़ी के पल्लू पर फ्रींज कट दिया गया है, जो फ्लोइंग लुक दे रहा है। इस तरह की साड़ी पहनकर आप एस्थेटिक लुक पा सकती हैं। अदाकारा की इस तरह की साड़ी आपको 1500 रुपए के अंदर मिल जाएंगी।

हॉल्टर नेक फ्रींज ब्लाउज में फ्लॉन्ट करें बैक

मैरुन साड़ी के साथ कृति ने हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है। आगे में पूरे ब्लाउज पर फ्रींज कट है। वहीं पीछे सिंपल सी एक डोरी लगाई गई है। यानी बैक को फ्लॉन्ट किया गया है। पतली दुबली लड़कियों पर इस तरह का ब्लाउज काफी गॉर्जियस लगता है। अगर साड़ी से मिलाकर ब्लाउज डिजाइन लेना चाहती हैं, तो फिर आप मैचिंग फ्रींज लेकर टेलर से सेम पैटर्न का डिजाइन सिलवा सकती हैं।

और पढ़ें: 6 फुट हाइट नहीं लगेगी बेढंगी, बनवाएं कृति सेनन से 5 सूट सेट

इयररिंग्स और हेयरस्टाइल का चलाएं जादू 

कृति सेनन ने साड़ी लुक को कंप्लीट करने के लिए हैवी गोल्ड डबल-लेयर इयररिंग्स पहने हैं, जो बेहद एलिगेंट लग रहे हैं। बालों को आगे से टाइट रखते हुए उन्होंने नीचे की तरफ जूड़ा बनाया है। मेकअप में कृति ने नेचुरल बेस के साथ आंखों को स्मोकी टच दिया है। मैरून शेड की लिपस्टिक और माथे पर ब्लैक बिंदी उनके पूरे लुक को खूबसूरती से निखारते हैं। अदाकारा का यह लुक ऑफिस पार्टी और रिसेप्शन दोनों के लिए परफेक्ट है। आप भी कृति की तरह यह साड़ी-ब्लाउज लुक सिर्फ 2-3 हजार रुपए में आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं। लंबी लड़कियों पर यह स्टाइल और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगा।

इसे भी पढ़ें: Cuff Earrings: बिना कान छिदवाए पहनें इयर कफ, कानों में हल्के लेकिन लगेंगे हैवी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर