
फैशन बदलते वक्त के साथ हर दिन नया रूप लेता है। आजकल सिर्फ कपड़े का कलर या पैटर्न ही नहीं, बल्कि नेकलाइन (Neckline Design) भी पूरे आउटफिट को स्टाइलिश बनाने में अहम रोल निभाती है। अगर आप चाहती हैं कि आपकी सिंपल सी कुर्ती या सूट भी ट्रेंडी और ग्रेसफुल लगे, तो सही नेकलाइन चुनना जरूरी है। कुर्ती और सूट की खासियत यह है कि इन्हें ऑफिस, कॉलेज, फंक्शन या कैजुअल आउटिंग, हर जगह पहना जा सकता है। लेकिन सही फ्रंट और बैक नेक डिजाइन आपके पूरे लुक को अपग्रेड कर देता है। हम आपके लिए लाए हैं 6 फैंसी और ट्रेंडी नेकलाइन डिजeइन, जिन्हें आप कुर्ती या सूट पर ट्राई कर सकती हैं।
फ्रंट पर यह नेकलाइन बिल्कुल नाव की तरह हल्की कर्व में होती है। इसे पहनने से शोल्डर चौड़े और लुक स्टाइलिश लगता है। बैक पर बोट नेक के साथ डीप कट या डोरी ऐड करने से फेस्टिव वाइब बढ़ जाती है।
और पढ़ें - सफेद छिलके का गजब यूज, बर्तन की सफाई से लेकर प्लांटिंग में आता है काम
फ्रंट पर छोटा गोल या ड्रॉप शेप कट, जिसे कीहोल कहा जाता है। पार्टी वियर या फेस्टिव कुर्ती के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। बैक पर भी कीहोल डिजाइन के साथ लेस या बटन ऐड करने से बहुत एलीगेंट लुक मिलता है।
ऑफिस और कॉलेज लुक के लिए फ्रंट पर स्टैंडिंग या चाइनीज कॉलर वाली नेकलाइन हमेशा क्लासी लगती है। बैक पर डीप V या U शेप के साथ कॉलर रखने से यह और ज्यादा अट्रैक्टिव दिखता है।
फ्रंट पर चौकोर शेप का नेक फेस को शार्प और स्ट्रॉन्ग लुक देता है। बैक पर भी स्क्वायर नेक के साथ लेस डोरी लगाने से डिज़ाइन और भी फैंसी लगती है। ट्रेंडी सूट्स में यह डिजाइन खूब चलन में है।
और पढ़ें - कपड़ों से तेल, हल्दी और चाय के दाग हटाने के बेहतरीन घरेलू नुस्खे
दिल के आकार जैसा यह नेकलाइन बेहद फेमिनिन और ग्रेसफुल दिखता है। फ्रंट पर यह शादी या पार्टी वियर कुर्ती-सूट्स के लिए आइडियल है। बैक पर हल्का डीप कट देने से यह ड्रेस को स्टनिंग बना देता है।
सिंपल सूट या कुर्ती में फ्रंट पर डीप U या V नेक कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। बैक पर स्ट्रैप, डोरी या लेस ऐड करके इसे और भी स्टाइलिश बनाया जा सकता है। यह डिजाइन हर टाइप की बॉडी शेप पर जचता है।