प्राइवेसी-रोमांस का परफेक्ट कॉम्बो, लक्षद्वीप के इन रिजॉर्ट में मनाये Honeymoon

Lakshadweep honeymoon resorts: लक्षद्वीप के खूबसूरत रिजॉर्ट्स में बिताएं अपना हनीमून। जानें अगत्ती, बंगाराम, कदमत और मिनिकॉय द्वीप के फेमस होटल और रिजॉर्ट्स के बारे में।

ट्रैवल डेस्क। 2024 में लक्षद्वीप खूब चर्चा में रहा। सफेद रेत और नीले पानी के लिए लोग मालदीव जाना पसंद करते हैं लेकिन आपके पास हनीमून पर खर्च करने के लिए लाखों रुपये नहीं है तो लक्षद्वीप जा सकते हैं। यहां की खूबसूरती मालदीव जैसी है। यहां पर कई लग्जरी होटल-रिजॉर्ट स्थित है,जो आपक आलीशान फील देने में कमी नहीं रखेंगे। ऐसे में हम आपको लक्षद्वीप के फेमस होटल के बारे में बताएंगे।

1) अगत्ती आइलैंड बीच रिजॉर्ट

यह रिजॉर्ट अगत्ती द्वीप पर स्थित है और संमदर किनारे बने कॉटेज के लिए फेमस है। यहां से आप समुद्र के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं। अगर हनीमून पर आ रहे हैं तो ये रिजॉर्ट आपको कई पैकेज भी ऑफर करता है।

Latest Videos

2) बंगाराम आइलैंड रिजॉर्ट

बंगाराम द्वीप पर स्थित यह रिसॉर्ट लग्ज़री और शांत माहौल के लिए जाना जाता है। यहां पर आपक कई ओवरवॉटर बंगले, सफेद रेत वाले बीचे और शांति मिलेगी। पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना है तो यहां आ सकते हैं। इस बीच पर कई वॉटर एक्टिविटीज कर सकते हैं।

3) कदमत बीच रिजॉर्ट

कदमत द्वीप पर स्थित यह रिसॉर्ट कोरल रीफ्स के पास है। यहां आए और वॉटर स्पोर्ट्स में भाग नहीं लिया तो ट्रिप बर्बाद जायेगी। ऐसे में पार्टनर के साथ कुछ एडवेंचर करने के लिए ये जगह परफेक्ट है। कदमत बीच लक्षद्वीप की ऑफबीट जगह है, जहां पर पर्यटकों की भीड़ बिल्कुल कम होती है।

4) व्हाइट पर्ल बीच होटल

व्हाइट पर्ल बीच होटल हनीमून के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर आपको फुल प्राइवसी, शांत माहौल और समंदर का नजारा दिखेगा। वहीं, सनसेट के साथ ये होटल रोमाटिंग डेट भी ऑफर करता है। यहां पर स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग जैसी वॉटर एक्टिविटीज का मजा उठा सकते हैं।

5) मिनिकॉय आइलैंड बीच रिजॉर्ट

मिनिकॉय द्वीप पर स्थित यह रिजॉर्ट समंदर के किनारे बसा है। आप बीच की बजाय रूम से समंदर का नजारा देख सकते हैं। यहां पर रोमांटिक सैर और वॉटर एक्टिविटीज़ का आनंद लेना बेहद खास होगा। सफेद रेत और नीला पानी आपकी छुट्टी को यादगार बना देगा।

ये भी पढ़ें- December Travel: फ्लाइट को कहें बाय ! अब इस ट्रेन से करें 13 देशों के दर्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

सांसद बनने के बाद पहली बार वायनाड पहुंचीं Priyanka Gandhi #shorts
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
न CM ना ही डिप्टी सीएम, शिंदे को तो महाराष्ट्र में चाहिए यह एक पद!
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल
Cyclone Fengal: बारिश-तेज हवा के चलते चेन्नई एयरपोर्ट बंद, यात्रियों की लगी भीड़