December Travel: फ्लाइट को कहें बाय ! अब इस ट्रेन से करें 13 देशों के दर्शन

World's longest train journey 2024: दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन यात्रा, जो 21 दिनों में 13 देशों की सैर कराती है, पुर्तगाल से सिंगापुर तक 18,755 किलोमीटर की दूरी तय करती है। टिकट में खाना, स्टे और ड्रिंक्स शामिल हैं।

ट्रैवल डेस्क। जिंदगी में विदेश घूमने का सपना हर किसी का होता है लेकिन बजट के साथ कभी-कभी छुट्टी भी एलाउ नहीं करती है। किसी भी दूसरे देश की यात्रा करने के लिए फ्लाइट से जाना पड़ता है पर अगर कहा कि दुनिया में अब एक ऐसी ट्रेन भी आ गई है जो 21 दिनों में 13 देशों की यात्रा कराएगी तो आप क्या कहेंगे। चौकिए मत, दरअसल आज हम आपको दुनिया के सबसे लंबी ट्रेन यात्रा के बारे में बताएं तो 18,755 किलोमीटर की दूर तय करती है।

कहां चलती है दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन?

जानकारी के अनुसार, ये ट्रेन पुर्तगालत के अल्गार्वे से शुरू होकर सिंगापुर में खत्म होती है। इस दौरान 11 मुख्य स्टॉप्स के साथ कई जगह नाइट स्टे का मौका दिया जाता है। ताकि आप हर देश और उस जगह की संस्कृति और खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकें। विंटर में मौसम खराब होने पर यह सफर थोड़ा लंबा हो सकता है। ऐसे में सोचकर देखिए कि आप एक केवल एक ट्रेन से यूरोप और एशिया के खूबसूरत देशों का दीदार कर सकेंगे। इस यात्रा में पेरिस, मॉस्को, बीजिंग और बैंकॉक जैसे शहरों की यात्रा का मौका मिलेगा।

Latest Videos

दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन का सफर कितना महंगा?

अब 13 देशों की यात्रा हो रही है तो बजट की टेंशन सताना भी आम है। पर हैरान करने वाली बात है, ये सफर बिल्कुल भी महंगा नहीं है। आप इसे केवल 1,350 अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹1,13,988) खर्च करने होंगे। इतने कम खर्च में एक पूरा महाद्वीप घूमने का मौका वाकई किसी डील से कम नहीं है। इतना ही इन पैसों में टिकट,खाना, स्टे और ड्रिंक्स भी शामिल है।

चीन ने निभाई अहम भूमिका

इस ट्रेन को एशिया से यूरोप तक जोड़ने में रेलवे कंपनियों के साथ चीन-लाओस ने अहम भूमिका निभाई है। इस बहुयामी ट्रेन प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य लाओस में रोजगार देना तो पुर्तगाल से सिंगापुर तक यात्रियों को रोमांचक यात्रा देना भी है। अगर आप इस ट्रेन में सफर करना चाहते हैं तो प्लान पहले बना लें क्योंकि यूरोप में इसके लिए दीवानगी बढ़ती जा रही है। वीजा के साथ अपने डॉक्यूमेंट तैयार करें। सीट के बारे में पता लगाये वेजेटेरियन हैं तो खाने के बारे में भी जानकारी ले लें।

ये भी पढ़ें- जहां अदिति राव हैदरी ने रचाई शादी, वो फोर्ट है आपकी ड्रीम वेडिंग के लिए बेस्ट !

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस