सार
Alila Fort Bishangarh wedding venue: राजस्थान के आलीला फोर्ट बिशनगढ़ में शाही और आलीशान डेस्टिनेशन वेडिंग का अनुभव लें। 200 साल पुराने इस किले की शाही विरासत और लग्जरी सुविधाएं इसे परफेक्ट वेडिंग वेन्यू बनाती हैं।
ट्रैवल डेस्क। इस वक्त सोशल मीडिया अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की फोटो से पटा पड़ा है। दोनों इस साल सितंबर महीने में तेलंगाना के वानापर्थी में स्थित 400 साल पुराने श्री रंगनायक स्वामी मंदिर में एक-दूजे का हाथ थामा था। अब इस स्टार कपल ने वेडिंग सेलिब्रेशन करते हुए राजस्थान के खूबसूरत और आलीशान किले आलीला बिशनगढ़ फोर्ट में शादी रचाई। जिसने भी दोनों की फोटो देखी। वह देखता रह गया। खैर, बीते कुछ सालों से बी टाउन सेलेब्स की पहली पसंद राजस्थान बन गया है। कटरीना कैफ ने सवाई माधोपुर में स्थित 700 साल पुराने शाही महल सिक्स सेंस फ़ोर्ट में शादी की थी। तो कियारा आडवाणी ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिये थे। जैसलमेर और उदयपुर स्थित शाही किलों के बारे में हर कोई जानता है लेकिन जहां अदिति ने शादी रचाई है वह अपने आप में खास है। तो चलिए जानते हैं इस शाही किले की खासियत-
1) 200 साल पुराना आलीला फोर्ट बिशनगढ़
आलीला फोर्ट बिशनगढ़ का निर्माण 200 साल पहले जयपुर के शेखावत वंश द्वारा किया था। ये किला रक्षा के उद्देश्य से बनाया था। आज भी इस किले को शाही विरासत के तौर पर जाना है। ये फोर्ट ग्रेनाइट पहाड़ी पर स्थित है और इसमें मोटी दीवारें, छुपे हुए दरवाजे और गोल सीढ़ियां हैं। जहां से दुश्मनों पर छिपकर वार किया जा सकता है। हालांकि समय के साथ इस किले को शाही हेरिटेज रिसॉर्ट में बदल दिया गया है। ये होटल लग्जरी सुविधाओं के ट्रेडिशनल फीलिंग्स देता है। इस होटल का इंटीरियर-एक्सटीरियर आज भी पुराना है।
2) वेडिंग वन्यू के क्यों बेस्ट आलीला फोर्ट?
अगर आप भी डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं और राजस्थान में वेन्यू तलाश है तो क्यों न आलीला फोर्ट को चुना जाये। ऐसी कई चीजें जो इसे खास बनाती है। ये किला एक पहाड़ी पर स्थित है। जहां से शहर का शानदार नजारा दिखता है। अगर आप सुइट बुक करते हैं तो यहां से अरावली पहाड़ी देख सकते हैं। वहीं, रिसॉर्ट में लग्जरी सुविधाओं के साथ शाही विरासत का मेल मिलता है। इस किले में वेन्यू जितना कमाल है उनती ही डाइनिंग भी। मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं मशहूर शेफ रणवीर ब्रार ने यहां के मेनू को डिजाइन किया है। जहां आपको राजस्थान के साथ ग्लोबल फ्लेवर्स का शानदार स्वाद मिलेगा। वहीं, बजट के अनुसार आप सुइट का चुनाव कर सकते हैं। एक तरफ अरावली पहाड़ियों का नजारा है तो दूसरी ओर पुरानी हेवली।
3) आलीला फोर्ट बिशनगढ़ कैसे करें बुक?
आप आलीला फोर्ट बिशनगढ़ को वेडिंग वेन्यू के लिए बुक करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये। यहां पर वेडिंग या इवेंट्स सेक्शन में वेन्यू से जुड़ी जानकारी मिल जायेगी। यहां पर इन्क्वायरी फॉर्म दिया जाएगा। जहां मैरिज डेट, गेस्ट लिस्ट और बजट जैसी जानकारी मांगी जायेगी। इसके बाद फोर्ट की टीम कॉन्टेक्ट करेगी। जहां आप सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है। वहीं, इतना सबकुछ नहीं करना है तो वेडिंग डिपार्टमेंट से फोन पर बात कर सकते हैं। इसकी सारी जानकारी साइट पर मिल जाएगी। आप चाहे तो इमेल भी भेज सकते हैं। वहीं, वेडिंग प्लानर कंपनी के जरिए भी आप वेन्यू तक पहुंच सकते हैं।
4) बुकिंग करते समय ध्यान रखने बातें
आलीला फोर्ट एक फेमस वेन्यू है, इसलिए अपनी तारीखों का बिल्कुल ध्यान रखें। वेडिंग सीजन में यहां बुकिंग बुक होती है। ऐसे में ये काम सबसे पहले कर लें। साथ ही ये फोर्ट लग्जरी है। इसलिए बजट को लेकर बिल्कुल सीधे बात कर लें ताकि बाद में दिक्कत न हो। हर फोर्ट आपको बजट के अनुसार वेडिंग पैकेज देता है। जिसे आप जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं। वहीं, फाइनल बुकिंग से पहले आप फोर्ट के बुकिंग और नियमों को जान लें। यहां पर कितनी देर तक रुक सकते हैं। कहां पर कौन सी सुविधा है। ये सबसे जानने क बाद ही पेमेंट करें।
ये भी पढ़ें- December Travel: दो दिन की छुट्टी में घूम लेंगे ये देश, खूबसूरती+ नेचर में अव्वल