Saree Embroidery Designs: बनारसी हो या ऑर्गेजा, हर साड़ी पर जमेगी ये 5 शाही कढ़ाई

Published : Jun 24, 2025, 07:41 PM IST
5 Embroidery Designs Latest for saree upgrade

सार

Latest Saree Embroidery Designs: रॉयल जरी से लेकर मिरर वर्क तक, जानिए 5 खूबसूरत कढ़ाई डिजाइन जो आपकी साड़ी को बना देंगे बेहद खास। हर मौके और स्टाइल के लिए परफेक्ट!

भारतीय साड़ियों की खूबसूरती का सबसे बड़ा हिस्सा होती है उस पर की गई बारीक कढ़ाई। चाहे किसी खास फंक्शन की बात हो, शादी में स्टाइल स्टेटमेंट देना हो या फिर ऑफिस पार्टी में एलिगेंस दिखाना हो, सही कढ़ाई वाली साड़ी हर मौके पर कमाल कर सकती है। खास बात ये कि आजकल साड़ियों में ट्रेंडिंग एम्ब्रॉयडरी डिजाइनों की इतनी रेंज आ गई है कि हर उम्र और टेस्ट की महिलाएं उसमें खुद को जोड़ पाती हैं। तो आइए जानते हैं वो 5 पॉपुलर और टाइमलेस कढ़ाई डिजाइन जो आपकी साड़ी को बना देंगी शोस्टॉपर।

1. जरी और जरी-कढ़ाई डिजाइन (Zari Embroidery Saree) 

अगर आप रॉयल और ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो गोल्डन या सिल्वर जरी वर्क वाली साड़ी जरूर ट्राई करें। खासकर सिल्क या बनारसी फैब्रिक पर की गई जरी की कढ़ाई, शादी या पूजा जैसे खास मौकों के लिए बेस्ट होती है। इसकी चमक इतनी आकर्षक होती है कि दूर से ही आपकी साड़ी सबसे अलग नजर आती है। जरी वाली साड़ी के साथ हैवी झुमके और बैक बन हेयरस्टाइल एकदम परफेक्ट लगेगा।

2. सिल्क थ्रेड की कढ़ाई (Thread Embroidery Saree) 

अगर आपको हल्का-फुल्का लेकिन कलरफुल और डिटेल्ड वर्क पसंद है, तो थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी आपके लिए बेस्ट है। इसमें रेशमी धागों से फूल-पत्तियां, पेड़, पक्षी आदि के मोटिफ बनाए जाते हैं जो साड़ी को ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न फील देते हैं। कॉटन सिल्क, जॉर्जेट, ऑर्गेंजा और क्रेप पर यह वर्क शानदार दिखता है।

3. कटदाना और बीड वर्क कढ़ाई (Bead & Cutdana Embroidery) 

यह डिजाइन खासतौर पर नाइट पार्टीज और फंक्शन में ध्यान खींचने के लिए होती है। कटदाना और बीड्स की मदद से कढ़ाई को थ्री-डायमेंशनल इफेक्ट दिया जाता है, जिससे साड़ी को ग्लैमरस टच मिलता है। इसे स्लीवलेस ब्लाउज और मिनिमलिस्ट मेकअप के साथ इस साड़ी को पहनें और आप किसी भी रेड कारपेट के लिए रेडी हैं।

4. मिरर वर्क कढ़ाई (Mirror Embroidery Saree) 

राजस्थानी और गुजराती लुक वाली मिरर वर्क साड़ी अब सिर्फ फोक डांस तक सीमित नहीं रही। ये मॉडर्न ट्रेंड में फैशन स्टेटमेंट बन चुकी है। मिरर वर्क वाली साड़ियों में खास चमक होती है जो फेस्टिव लुक के लिए परफेक्ट है। 

5. अरी वर्क या कश्मीरी कढ़ाई (Aari / Kashmiri Embroidery) 

इस डिजाइन में बेहद बारीक सुई का काम किया जाता है जिसमें फूल-पत्तियों से लेकर पेड़-पहाड़ तक की कहानी बुन दी जाती है। खासकर पश्मीना या ऊनी साड़ियों पर यह वर्क सर्दियों में रॉयल लुक देता है। जब आप कुछ क्लासिक, एलिगेंट और कल्चर से जुड़ा पहनना चाहें तो ये ऑप्शन बेस्ट हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शादी के सालों बाद भी लहंगा रहेगा बिलकुल नया, दुल्हनें अपना लें ये 5 जादुई टिप्स
2025 के 5 ट्रेंडिंग वेलवेट ब्लाउज डिजाइन, सर्दियों में पाएं रॉयल बहू जैसा शाही लुक