
भारतीय साड़ियों की खूबसूरती का सबसे बड़ा हिस्सा होती है उस पर की गई बारीक कढ़ाई। चाहे किसी खास फंक्शन की बात हो, शादी में स्टाइल स्टेटमेंट देना हो या फिर ऑफिस पार्टी में एलिगेंस दिखाना हो, सही कढ़ाई वाली साड़ी हर मौके पर कमाल कर सकती है। खास बात ये कि आजकल साड़ियों में ट्रेंडिंग एम्ब्रॉयडरी डिजाइनों की इतनी रेंज आ गई है कि हर उम्र और टेस्ट की महिलाएं उसमें खुद को जोड़ पाती हैं। तो आइए जानते हैं वो 5 पॉपुलर और टाइमलेस कढ़ाई डिजाइन जो आपकी साड़ी को बना देंगी शोस्टॉपर।
अगर आप रॉयल और ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो गोल्डन या सिल्वर जरी वर्क वाली साड़ी जरूर ट्राई करें। खासकर सिल्क या बनारसी फैब्रिक पर की गई जरी की कढ़ाई, शादी या पूजा जैसे खास मौकों के लिए बेस्ट होती है। इसकी चमक इतनी आकर्षक होती है कि दूर से ही आपकी साड़ी सबसे अलग नजर आती है। जरी वाली साड़ी के साथ हैवी झुमके और बैक बन हेयरस्टाइल एकदम परफेक्ट लगेगा।
अगर आपको हल्का-फुल्का लेकिन कलरफुल और डिटेल्ड वर्क पसंद है, तो थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी आपके लिए बेस्ट है। इसमें रेशमी धागों से फूल-पत्तियां, पेड़, पक्षी आदि के मोटिफ बनाए जाते हैं जो साड़ी को ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न फील देते हैं। कॉटन सिल्क, जॉर्जेट, ऑर्गेंजा और क्रेप पर यह वर्क शानदार दिखता है।
यह डिजाइन खासतौर पर नाइट पार्टीज और फंक्शन में ध्यान खींचने के लिए होती है। कटदाना और बीड्स की मदद से कढ़ाई को थ्री-डायमेंशनल इफेक्ट दिया जाता है, जिससे साड़ी को ग्लैमरस टच मिलता है। इसे स्लीवलेस ब्लाउज और मिनिमलिस्ट मेकअप के साथ इस साड़ी को पहनें और आप किसी भी रेड कारपेट के लिए रेडी हैं।
राजस्थानी और गुजराती लुक वाली मिरर वर्क साड़ी अब सिर्फ फोक डांस तक सीमित नहीं रही। ये मॉडर्न ट्रेंड में फैशन स्टेटमेंट बन चुकी है। मिरर वर्क वाली साड़ियों में खास चमक होती है जो फेस्टिव लुक के लिए परफेक्ट है।
इस डिजाइन में बेहद बारीक सुई का काम किया जाता है जिसमें फूल-पत्तियों से लेकर पेड़-पहाड़ तक की कहानी बुन दी जाती है। खासकर पश्मीना या ऊनी साड़ियों पर यह वर्क सर्दियों में रॉयल लुक देता है। जब आप कुछ क्लासिक, एलिगेंट और कल्चर से जुड़ा पहनना चाहें तो ये ऑप्शन बेस्ट हैं।