
बारिश का मौसम जहां दिल को सुकून देता है, वहीं बालों के लिए यह सबसे खतरनाक सीजन भी होता है। ह्यूमिडिटी, फंगल इंफेक्शन, स्कैल्प में पसीना और गंदगी, ये सब मिलकर बालों की जड़ों को कमजोर कर देते हैं नतीजा? हैरफॉल इतनी तेजी से होता है कि हाथ लगाने पर ही गुच्छे निकलते हैं। लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है। बहुत सारे हेयर मास्क, सीरम और केमिकल प्रोडक्ट्स आजमाने की जगह आज हम आपको बता रहे हैं एक साइंटिफिकली प्रूव्ड सिंगल टिप, जो केवल आपके शैंपू में मिलाने से आपके बालों का गिरना रोक सकता है।
आप हेयर फॉल को रोकने के लिए 1 चम्मच ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये एक शानदार साइंटिफिक सॉल्यूशन है। बारिश के हेयरफॉल के लिए हर बार जब आप बाल धोने जाएं, अपने शैंपू में 1 चम्मच प्योर ऑलिव ऑयल मिलाएं और अच्छे से मिक्स करके सिर धोएं।
जिनके बाल बारिश में हल्के, रूखे और बारिश में कमजोर हो जाते हैं उनके लिए ये एक बेस्ट शैंपू ऑप्शन है। शैंपू में ऑलिव ऑयल मिलाने के बाद शैंपू को स्कैल्प पर हल्के हाथ से 2-3 मिनट तक मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। ये उपाय हफ्ते में 2 बार से ज्यादा ना करें ताकि स्कैल्प ऑयली न हो।
ऑलिव ऑयल में होता है ओलेइक एसिड (Oleic Acid) जो स्कैल्प में गहराई तक जाकर इंफ्लेमेशन और फंगल ग्रोथ को कंट्रोल करता है, खासकर बारिश के मौसम में जब स्कैल्प सीलन से ज्यादा प्रभावित होता है। यह स्कैल्प को हाइड्रेट करता है और सीबम बैलेंस बनाए रखता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं। साथ ही, यह शैंपू में मौजूद सल्फेट्स और केमिकल्स के असर को भी न्यूट्रलाइज करता है, जिससे बालों की नमी बरकरार रहती है।
आपको बता दें, Journal of Cosmetic Dermatology (2022) के मुताबिक, ऑलिव ऑयल स्कैल्प हेल्थ को 60% तक बेहतर करता है और हेयरफॉल के मामलों में 45% तक कमी आती है।इसके अनुसार, ओलेइक एसिड स्कैल्प में एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी रोल निभाता है।