Blouse Designs 2023: सिंपल सी साड़ी को सिजलिंग लुक दे सकते है ये 14 ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन

Latest blouse designs 2023: किसी भी सिंपल सी साड़ी में अपने लुक को एन्हांस करने के लिए अगर आप उसपर परफेक्ट ब्लाउज कैरी करती हैं, तो इससे आपकी खूबसूरती और स्टाइल में चार चांद लग जाते हैं। ऐसे में हम आपको दिखाते हैं लेटेस्ट और ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइंस...

 

लाइफस्टाइल डेस्क: साड़ी एक ऐसा परिधान है जो हर ओकेजन पर आपको सबसे खूबसूरत और ट्रेडिशनल लुक दे सकता है। ऐसे में अगर आप भी किसी फंक्शन या इवेंट में साड़ी पहनने का विचार कर रही हैं और अपने ब्लाउज डिजाइन को लेकर थोड़ा भी कंफ्यूजन है, तो आज हम आपकी इस कंफ्यूजन को दूर करते हैं और आपको बताते हैं लेटेस्ट और ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन, जो आपकी सिंपल सी साड़ी को बेहद ही स्टाइलिश लुक दे सकते हैं।

Latest Videos

बंद गले का ब्लाउज ट्राई करें

सिंपल प्लेन रफल साड़ी पर इस तरीके का बंद गले का स्लीवलेस ब्लाउज बहुत खूबसूरत लगता है। जैसे इस तस्वीर में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने कैरी किया है। इस ब्लाउज को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए उन्होंने नेक पर सीक्वेंस वर्क करवाया है। साथ ही थोड़ा सा पार्ट ट्रांसपेरेंट रखा है, ताकि इससे और स्टाइलिश लुक आए।

वी नेक डीप ब्लाउज है स्टनिंग

साउथ सुपरस्टार नयनतारा का यह लुक भी आपकी सिंपल सी साड़ी को बहुत ग्लैमरस लुक दे सकता है। जिसमें उन्होंने स्लीवलेस वी नेक डीप ब्लाउज पहना है। इस ब्लाउज पर खूबसूरत सा डिटेल वर्क किया हुआ है और शोल्डर स्ट्रैप पार्ट को नयनतारा ने ट्रांसपेरेंट छोड़ा है। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने कंट्रास्ट में गोल्डन ईयररिंग्स कैरी किए हैं।

एल्बो स्लीव्स ब्लाउज करें ट्राई

अगर आप कोई नेट की बॉर्डर वाली साड़ी पहन रही है और इसके साथ बहुत ही स्टाइलिश लुक अपनाना चाहती हैं, तो बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं। जिसमें मॉडल ने लाइट ग्रीन साड़ी पर डार्क ग्रीन बंद गले का एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहना है और इसके साथ उन्होंने लंबी मोतियों की माला कैरी की है।

सीक्वेंस ब्लाउज रहेगा हर साड़ी पर परफेक्ट

किसी भी सिंपल सी साड़ी पर इस तरीके का स्लीवलेस सीक्वेंस ब्लाउज बहुत ग्लैमरस लुक आपको दे सकता है। इतना ही नहीं आप सीक्वेंस ब्लाउज को अपने पसंद के कलर के साथ बनवा सकते हैं। गोल्डन, ब्लैक या सिल्वर ब्लाउज कई तरह की साड़ी पर जा सकता है और इस तरीके का लाल कलर का सीक्वेंस ब्लाउज भी आप कंट्रास्ट या फिर रेड साड़ी पर पहन सकती हैं।

ब्रालेट ब्लाउज करें ट्राई

अगर आप अपनी सिंपल सी साड़ी को सिजलिंग और सेक्सी लुक देना चाहती हैं, तो कृति सेनन के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं, जिसमें वह सीक्वेंस वर्क किया हुआ ब्रालेट ब्लाउज पहनी है। इसमें दो स्ट्रैप दिए हुए हैं एक गले की ओर जा रहा है और दूसरा कंधे पर है।

पफ स्लीव्स ब्लाउज

किसी भी प्लेन, बनारसी. कॉटन या सिल्क साड़ी पर पफ स्लीव्स ब्लाउज बहुत अच्छा लगता है। यह काफी ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक आपको दे सकता है। इसको बैकलेस करवा कर आप पीछे एक डोरी भी दे सकते हैं।

फुल स्लीव्स बंद गले का ब्लाउज

भूमि पेडणेकर का यह ब्लाउज डिजाइन लहंगे से लेकर साड़ी पर बहुत स्टाइलिश लगता है। इसमें व्हाइट चिकनकारी वर्क किया हुआ फुल स्लीव्स ब्लाउज उन्होंने कैरी किया है और यह बंद गले का है। इसके साथ उन्होंने कुछ हेवी नेकलेस पहन कर अपने लुक को पूरा किया है।

बैक वी नेक डिजाइन

अगर आप ब्लाउज में पीछे कुछ अच्छी सी डिजाइन डलवाना चाहती हैं, तो इस तरीके का वी नेक ब्लाउज बनवा सकते हैं और उसके कॉर्नर पर छोटे-छोटे पोटली बटन लगवा कर डिटेलिंग कर सकती हैं।

डबल डोरी बैकलेस ब्लाउज

इन दिनों डबल डोरी वाला बैकलेस ब्लाउज काफी चलन में है। जिसमें ऊपर और नीचे दो डोरियां दी गई है। यह डिजाइन मशहूर डिजाइनर सब्यसाची ने काफी ट्रेंड में लाया है।

चूड़ी वाला बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

अगर आप बैकलेस डिजाइनर ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो किसी भी सिंपल से ब्लाउज में स्पेस क्रिएट करवा कर पीछे एक चूड़ी फिक्स करवा सकती हैं। यह आपके सिंपल से ब्लाउज को बहुत अट्रैक्टिव लुक दे सकती है। आप चूड़ी की जगह कोई स्क्वायर शेप या रैक्टेंगल शेप का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

प्लीटेड ब्लाउज डिजाइन

अगर आप सिंपल सोबर सी बनारसी या कांजीवरम साड़ी पहन रही है, तो उसके साथ इस तरीके का प्लीटेड स्लीव्स वाला ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ब्लाउज में आगे और पीछे राउंड नेक रखवाएं।

ब्लाउज में लगवाए टिशू या ऑर्गेंजा की स्लीव्स

अपने ब्लाउज में मॉडर्न और स्टाइलिश ट्विस्ट देने के लिए आप उसमें ऑर्गेंजा या फिर टिशू की पफ स्लीव्स लगवा सकती हैं। आप अपनी सहूलियत के अनुसार इसे एल्बो स्लीव या फुल स्लीव्स का रख सकती हैं। यह किसी भी सिंपल सी साड़ी में आपके लुक को एन्हांस करने का काम कर सकता है।

नेट ब्लाउज सिंपल सी साड़ी को देगा स्टनिंग लुक

अगर आप सिंपल से साड़ी कैरी कर रही हैं और उसके साथ ग्लैमरस ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो रश्मिका मंदाना की तरह इस तरीके का जालीदार ब्लाउज पहन सकती हैं। जो क्रीम कलर का है और इसमें ट्रांसपेरेंट नेट दी हुई है। इसे हाई नेक बनाकर एल्बो स्लीव्स बनवाएं।

फूलों की डिजाइन वाला ब्लाउज

अगर आप किसी शादी पार्टी में खूबसूरत से वर्क किया हुआ ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके के प्लेन ब्लाउज पर आप स्लीव्स पर हैवी फ्लावर डिजाइन बनवा सकती हैं और इसी से मैच करता हुआ डिजाइन गले पर और कमर पर भी बनवाए और अपने ब्लाउज को बहुत ही स्टनिंग लुक दें।

और पढ़ें-  शिल्पा शेट्टी की 10 चोली डिजाइंस, लहंगा-साड़ी को बना देती है Super HOT

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts