Low Light Plants: धूप नहीं आती ज्यादा? तो घर की बालकनी में लगाएं 5 प्लांट

Published : Nov 11, 2025, 07:20 PM IST
बालकनी गार्डन के लिए कम धूप वाले प्लांट

सार

Plants for shaded balcony in India: धूप कम है मतलब प्लांट नहीं लगा सकते ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बस सही प्लांट चुनिए और थोड़ा प्यार दीजिए, आपका घर हरियाली और फ्रेशनैस से भर जाएगा। इन 5 प्लांट्स में से कौन-सा पहले ट्राय करेंगे?

अगर आपके घर की बालकनी या कमरा धूप की कमी से परेशान करता है, और आप सोचते हैं कि प्लांट तो रखेंगे पर धूप के बिना कैसे जिंदा रहेंगे? तो यह आर्टिकल आपके लिए है। अक्सर हम सोचते हैं कि अगर बालकनी में धूप न आए तो पौधे कैसे जिंदा रह पाएंगे। लेकिन सच यह है कि कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें सीधी धूप की जरूरत नहीं होती, बल्कि हल्की-सी इनडायरेक्ट लाइट में भी ये बहुत अच्छा ग्रो करते हैं। कई ऐसे कप्लांट्स हैं जिन्हें ज्यादा धूप नहीं चाहिए, बस थोड़ी सी रोशनी और हल्का-सा पानी, और ये आपकी बालकनी को हरा-भरा बना देते हैं। अगर आपकी बालकनी या घर का कोई कोना धूप कम पाता है और आप फिर भी चाहते हैं कि वह जगह ग्रीन, फ्रेश और सुंदर दिखे, तो ये 5 प्लांट आपके लिए परफेक्ट हैं।

स्नेक प्लांट (Snake Plant)

यह प्लांट कम रोशनी में भी आसानी से पनपता है। स्नेक प्लांट की पत्तियां लंबी और शार्प होती हैं, जो बालकनी में मॉडर्न ग्रीन टच देती हैं। इनको रोज पानी देने की जरूरत नहीं है। ये कमरे और बालकनी की हवा को शुद्ध करते हैं। सबसे खास बात है कि यह रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है, इसलिए बेडरूम या बालकनी दोनों जगह फिट हैं।

और पढ़ें -  बालकनी के लिए 5 बेलें, जिन्हें उगाना और मेंटेन करना बहुत आसान

जीजी प्लांट (ZZ Plant)

यह पौधा उन लोगों के लिए बेस्ट है जिनके पास पौधों की देखभाल का समय नहीं होता है। कम धूप में भी तेजी से बड़े होते हैं और पत्तियां नेचुरली ग्लॉसी होती हैं, इसलिए हमेशा ताजा और चमकदार दिखते हैं। इनको हफ्ते में सिर्फ एक बार पानी देना सही रहता है।

पीस लिली (Peace Lily)

अगर आपको पौधे के साथ फूल भी चाहिए, तो यह परफेक्ट चॉइस है। ये शेड या लो-लाइट में भी फूल देते हैं। साथ ही बालकनी को तुरंत एलीगेंट और प्रीमियम लुक मिलता है। NASA रिपोर्ट के अनुसार, पीस लिली एक एयर प्यूरीफाइंग प्लांट है। 

और पढ़ें -  बिना खुदाई वाली गार्डनिंग, 5 ईजी स्टेप में करें बालकनी मेकओवर

मनी प्लांट (Money Plant)

बालकनी में कम धूप है पर ग्रीनरी चाहिए? मनी प्लांट बेस्ट है। इसे मिट्टी या पानी—दोनों में लगाया जा सकता है। दीवारों या रेलिंग पर लटकाने से बालकनी हाई-एस्थेटिक दिखती है। वास्तु के अनुसार मनी प्लांट घर में सकारात्मकता और उन्नति बढ़ाता है।

पोथोस / गोल्डन पोथोस (Pothos / Devil’s Ivy)

यह मनी प्लांट जैसा ही दिखता है, लेकिन ग्रोथ इससे भी तेज होती है। लो-लाइट में भी तेजी से फैलता है। इसे बालकनी के ऊपरी कोने में लटकाकर लगाएं, जगह तुरंत खूबसूरत दिखने लगेगी। इसे मैक्रमे हैंगिंग में लगाएं ताकि बालकनी इंस्टाग्राम-रेडी दिखेगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

छोटे कम घने बालों को स्टाइल से बांधती हैं आलिया भट्ट, रीक्रिएट करें 5 लुक
धुरंधर की सारा अर्जुन का फैशन मंत्र, 8 लुक्स जो टीनएज गर्ल्स पर जचेंगे