उम्र में 10 साल दिखेंगी छोटी, खास मौकों पर चुनें युविका चौधरी से 3 एथनिक वियर

Published : Nov 11, 2025, 06:55 PM IST
 युविका चौधरी

सार

Yuvika chaudhary ethnic wear: युविका चौधरी के एथनिक वियर लुक को रीक्रिएट कर आप 40 या 50 की उम्र में भी 10 साल छोटी दिख सकती हैं। फ्लोर लेंथ ग्रीन अनारकली सूट, ब्लैक नेट ब्लाउज साड़ी पहन यंग दिखें।

आपकी उम्र 40 हो या फिर 50, अगर आप युविका चौधरी के एथनिक वियर लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। ऐसा करने से आपकी उम्र वाकई 10 साल छोटी दिखेगी। युविका चौधरी वैसे तो कम ही मौके पर एथनिक वियर लुक में दिखती हैं लेकिन उनके सलेक्टिव लुक काफी गॉर्जियस हैं। आइए जानते हैं कि युविका चौधरी के किन लुक को रीक्रिएट कर फंक्शन में खास दिखा जा सकता है।

पहनें एंब्रॉयडरी ग्रीन अनारकली सूट

युविका चौधरी का फ्लोर लेंथ ग्रीन कलर का एंब्रॉयडरी अनारकली सूट बेहद खूबसूरत लग रहा है। सूट के बैक में यू नेकलाइन के साथ डोरी का इस्तेमाल किया गया है। अगर आपको साड़ी पहनने का मन नहीं है, तो हैवी अनारकली सूट पहनकर भी सिंपल से लुक को गॉर्जियस बना सकते हैं। ऐसे अनारकली सूट आपको आसानी से ₹2000 के अंदर मिल जाएंगे।

नेट ब्लाउज के साथ ब्लैक साड़ी

आप प्लेन साड़ी पहन कर भी युविका चौधरी जैसी गॉर्जियस दिख सकती हैं। प्लेन ब्लैक कलर की साड़ी में युविका चौधरी ने फ्लोरल डिजाइन वाला नेट फुल स्लीव ब्लाउज पहना है। साथ में उनके सिंपल से लुक को एनहेंस करने का काम कर्ली हेयर कर रहे हैं। आप भी खास मौके में सजने के लिए लाइट मेकअप के साथ ब्लैक साड़ी ब्लाउज लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

और पढ़ें: Mehndi Designs: हर मौके के लिए बेस्ट 6 फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइन

किरन लेस आइवरी साड़ी

युविका चौधरी ने किरन लेस वाली आइवरी साड़ी पहनी है। साड़ी की खास बात उसका हल्का फैब्रिक और बॉर्डर में किया गया लेस वर्क है। किरन लेस गोल्डन कलर की है, जो कि साड़ी के लुक को एनहेंस करने का काम कर रही है। आप छोटे-मोटे फंक्शन में ऐसी साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहन कर सज सकती हैं। साथ में हल्की ज्वेलरी खूब सुंदर लगेगी।

और पढ़ें: सुहाना खान की तरह लहंगा-साड़ी पहनकर पाएं क्वीन लुक

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बर्थडे का न करें इंतजार, पति से करें टिश्यू साड़ी की डिमांड
Mangalsutra Pendant: चेन-माला संग पहनें 2K वाले सिल्वर लॉकेट