घर में शादी है और मेहंदी की डिजाइन अभी डिसाइड नहीं है कि तो अरेबिक पैटर्न+बेल कॉम्बिनेशन पर आने वाली ये मेहंदी जल्दी लग भी जाएगी और हाथों को खूबसूरत लुक देगी।
झालर, फूल और ज्वेलरी डिजाइन वाली ये मेहंदी शादी-ब्याह में हाथों को खूबसूरत लुक देने के लिए है। यहां लुक भरवा रखा गया है, जबकि फिंगर में बारीक वर्क और भी ज्यादा प्यारा लग रहा है।
मोरक्कन बोल्ड आउटलाइनिंग वाली ये मेहंदी डिजाइन जाली-चेक पैटरन और राउंड फ्लावर पर बनी है। जबकि कलाई पर चेन ज्वेलरी और भी खूबसूरत लग रही है। आप भी ऐसी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।
छोटे-छोटे फूल-पत्तियों और बेल पैटर्न पर ऐसी भरवा मेहंदी आजकल यंग गर्ल्स को खूब पसंद आ रही है। आप भी सिंपल बट एस्थेटिक डिजाइन चाहती हैं तो इसे चुनें।
हाथों को सजाने का ज्यादा वक्त नहीं है तो मांडला आर्ट पर ऐसी मिनिमल मेहंदी चुन सकती हैं। यहां बीच में छोटा सा फूल बनाते हुए कलाई और उंगलियों पर जालीदार पैटर्न बनाय गया है।
2025 में लोटस मेहंदी का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। ये लगाने में जितनी आसान है दिखने में भी उतनी खूबसूरत लगती है। आप 10 मिनट में ऐसी मेहंदी अपने आप भी लगा सकती हैं।
राउंड डिजाइन विद फ्लावर पैटर्न वाली ये मेहंदी मिनिमल+एस्थेटिक लुक के लिए परफेक्ट है। यहां हथेली के साथ ब्लैंक स्पेस देते हुए उंगलियों की पोरों को भरा गया है।