दिल्ली के 6 मार्केट से खरीदें लहंगा? शादी में सस्ते में लगें डिजाइनर
Other Lifestyle Nov 11 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Instagram
Hindi
दिल्ली के लहंगा मार्केट
अगर आपका बजट ₹3,000 से ₹10,000 तक है तो दिल्ली में ऐसे कई मार्केट हैं जहां आप कम बजट में डिजाइनर-क्लास लहंगा खरीद सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
डिजाइनर लहंगे का हब चांदनी चौक
इस मार्केट में आपको डिजाइनर कॉपी लहंगे मिलेंगे। सब्यसाची, मनीष मल्होत्रा से लेकर फाल्गुनी शेन पीकॉक जैसी डिजाइन्स। ₹5,000 – ₹30,000 में असली जैसा लुक, कम दाम में लें।
Image credits: Instagram
Hindi
पार्टी वियर के लिए बेस्ट लाजपत नगर
यहां स्टाइलिश, ट्रेंडी और हल्के लहंगे मिलते हैं जो सगाई, मेहंदी या कॉकटेल के लिए परफेक्ट हैं। आपको सीक्विन और चिकनकारी कॉम्बिनेशन में ₹2,500 – ₹12,000 के लहंगे मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
करोल बाग से लें Indo-Western लहंगे
यह मार्केट खास तौर पर ब्राइड्समेड्स और कजिन/फ्रेंड फंक्शंस के लिए बेस्ट है। इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन लहंगा के शानदार डिजाइंस आपको ₹1,800 – ₹8,000 में मिल जाएगा।
Image credits: Instagram
Hindi
जनपथ मार्केट से लें बोहो फ्यूजन
चिकनकारी स्कर्ट, मिरर वर्क चोली, राजस्थानी और गुजराती एंब्रायडरी सब कुछ जनपथ मार्केट में मिलेगा और बहुत ही कम प्राइस में। मिक्स एंड मैच ऑप्शन आपको ₹1,200 – ₹5,000 में मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
बजट क्वीन की पसंद सरोज़िनी नगर
यह मार्केट फैशनिस्टा गर्ल्स का हैवन है। ब्रांड के एक्सपोर्ट पीस लहंगा डिजाइंस आपको 1500 से ₹3,000 कीमत में मिल जाएंगे। इसे पहनकर सुपर ट्रेंडी लुक मिलेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
होलसेल लहंगा के लिए शादीपुर मंडी
यह मार्केट fabric wholesale के लिए फेमस है। यहां से सस्ते में फैब्रिक लेकर टेलर से कस्टम डिजाइनर लहंगा बनवाएं। नेट, सिल्क या वेलवेट फैब्रिक ₹100 – ₹500 पर मीटर में मिल जाएगा।