Hindi

सुहाना खान की तरह लहंगा-साड़ी पहनकर पाएं क्वीन लुक

Hindi

ऑरेंज एंड पिंक गोटापट्टी लहंगा

सुहाना खान ने इस ट्रेडिशनल लहंगे में रॉयल और ग्रेसफुल लुक क्रिएट किया है। ब्राइट ऑरेंज और पिंक कलर कॉम्बिनेशन के साथ मिरर, गोटापट्टी और थ्रेड वर्क इसे शादी के लिए परफेक्ट बनाता है।

Image credits: suhana khan/instagram
Hindi

लाइट ब्लू सीक्वेंस लहंगा

अगर बेस्टी की शादी में फ्यूजन के साथ-साथ एथनिक लुक चाहती हैं, तो सुहाना जैसा लहंगा ट्राई कर सकती हैं। ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ लाइट ब्लू सीक्वेंस लहंगा कस्टमाइज कराएं।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर लहंगा

अगर आप बेस्टी की शादी में पूरी तरह से ट्रेडिशनल रंग में दिखना चाहती हैं, तो फिर मल्टीकलर सीक्वेंस और थ्रेड वर्क लहंगा ट्राई करें। पिंक ब्लाउज के साथ लहंगा स्टाइल करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेड शिफॉन साड़ी विद हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज

शाहरुख खान की लाडली रेड कलर की शिफॉन साड़ी में गॉर्जियस लुक दे रही हैं। हैवी वर्क ब्लाउज के साथ लेस वर्क साड़ी परफेक्ट कॉम्बो है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क पिंक टिशू साड़ी

मिरर वर्क पिंक टिशू साड़ी के साथ गौरी खान की बिटिया ने स्ट्रैप्स ब्लाउज स्टाइल किया है। इस तरह की साड़ी बेस्टी की शादी में आप ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कोर्सेट ब्लाउज विद प्लेन रेड साड़ी

प्लेन रेड साड़ी को बोल्ड लुक कैसे देना है, वो आप सुहाना खान से सीख सकती हैं। प्लेन रेड साड़ी के साथ उन्होंने सीक्वेंस कोर्सेट ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस साड़ी विद बिकिनी ब्लाउज

बेस्टी की रिसेप्शन में आप सीक्वेंस वर्क साड़ी ट्राई कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने चमकती साड़ी के साथ बिकिनी ब्लाउज जोड़ा है।

Image credits: Instagram

दिल्ली के 6 मार्केट से खरीदें लहंगा? शादी में सस्ते में लगें डिजाइनर

छोटे बालों का अब क्या रोना? चुनें फंक्शन में Ananya Panday से 6 हेयरस्टाइल

Kajal English Name: काजल को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

Children's Day ड्रॉइंग कॉम्पटीशन में बच्चों को मिलेंगे फुल मार्क्स! चुनें 7 ड्रॉइंग