कंटूरिंग सही जगह करें, तभी चेहरा पतला दिखेगा
राउंड फेस को स्लिम दिखाने का सबसे पावरफुल टूल है - कंटूर। डार्क शेड वाला कंटूर या ब्रॉन्ज़र गालों की हड्डी के नीचे, कान से मुंह की तरफ तिरछी लाइन में लगाएं। इसके अलावा माथे के दोनों कोनों और जॉलाइन पर हल्का कंटूर करें। इससे चेहरे की चौड़ाई कम और लंबाई ज्यादा नजर आती है। ध्यान रखें कि कंटूर को नीचे की तरफ ब्लेंड न करें, बल्कि ऊपर की दिशा में ब्लेंड करें- ताकि फेस लिफ्टेड और शार्प लगे।