Slim Face Makeup Hacks: मेकअप लगाने के 4 हैक, चबी फेस को ऐसे दिखाएं पतला और लंबा

Published : Jan 26, 2026, 02:12 PM IST

Makeup Tricks For Chubby Face: अगर आपका चेहरा गोल या चौड़ा है, तो ये 4 मेकअप हैक अपनाएं- सही कंटूरिंग, तिरछा ब्लश, आर्च आइब्रो और सही लिप-हाइलाइटर प्लेसमेंट। मिनटों में चेहरा दिखेगा ज्यादा पतला, लंबा और शार्प।

PREV
15

अगर आपका चेहरा गोल या चौड़ा है और आप चाहती हैं कि वह फोटो और रियल लाइफ दोनों में स्लिम, शार्प और लंबा दिखे, तो घबराने की जरूरत नहीं है। सही हेयरकट या डाइट के साथ-साथ मेकअप के छोटे-छोटे ट्रिक्स भी आपके फेस शेप को विज़ुअली पूरी तरह बदल सकते हैं। दरअसल, मेकअप का सही प्लेसमेंट और शेड सिलेक्शन चेहरे की चौड़ाई को बैलेंस करता है और फीचर्स को शार्प दिखाता है। नीचे दिए गए ये 4 आसान हैक अपनाकर आप अपने राउंड या वाइड फेस को मिनटों में ज्यादा स्लिम और एलिगेंट लुक दे सकती हैं।

25

कंटूरिंग सही जगह करें, तभी चेहरा पतला दिखेगा

राउंड फेस को स्लिम दिखाने का सबसे पावरफुल टूल है - कंटूर। डार्क शेड वाला कंटूर या ब्रॉन्ज़र गालों की हड्डी के नीचे, कान से मुंह की तरफ तिरछी लाइन में लगाएं। इसके अलावा माथे के दोनों कोनों और जॉलाइन पर हल्का कंटूर करें। इससे चेहरे की चौड़ाई कम और लंबाई ज्यादा नजर आती है। ध्यान रखें कि कंटूर को नीचे की तरफ ब्लेंड न करें, बल्कि ऊपर की दिशा में ब्लेंड करें- ताकि फेस लिफ्टेड और शार्प लगे।

35

ब्लश को गोल नहीं, तिरछा लगाएं

राउंड फेस पर ब्लश अगर गालों पर गोल-गोल लगाया जाए, तो चेहरा और चौड़ा दिखने लगता है। इसके बजाय ब्लश को गालों की हड्डी से लेकर कनपटी की तरफ तिरछे ऊपर की दिशा में लगाएं। पीच, न्यूड या सॉफ्ट रोज शेड सबसे अच्छे लगते हैं। इस ट्रिक से चेहरे को इंस्टेंट लिफ्ट मिलती है और वह ज्यादा लंबा नजर आता है।

45

आइब्रो और आई मेकअप से बनाएं वर्टिकल इफेक्ट

राउंड फेस पर फ्लैट या बहुत पतली आइब्रो चेहरे को और चौड़ा दिखाती है। इसलिए हल्की आर्च वाली, नैचुरल थिक आइब्रो बनाएं। आईशैडो में आंखों के बाहरी कोनों पर डार्क शेड और अंदर की तरफ हल्का शेड रखें। आईलाइनर को बाहर की तरफ थोड़ा ऊपर उठाते हुए विंग्ड शेप में बनाएं। ये सभी ट्रिक्स मिलकर चेहरे को वर्टिकली लंबा दिखाती हैं।

55

लिप और हाइलाइटर प्लेसमेंट भी है गेम-चेंजर

बहुत लाइट या बहुत ब्राइट लिप कलर चेहरे को और चौड़ा दिखा सकता है। मिड-टोन्ड न्यूड, रोज या बेरी शेड राउंड फेस पर ज्यादा बैलेंस्ड लगते हैं। हाइलाइटर को नाक की ब्रिज, माथे के बीच और ठुड्डी के सेंटर पर लगाएं। इससे चेहरे के सेंटर में रोशनी पड़ती है और फेस ज्यादा लंबा और शार्प दिखता है।

Read more Photos on

Recommended Stories