Bed Box Storage Designs: स्टोरेज वाले बेड के लेटेस्ट और न्यू डिजाइन देखें। जो सेलेब वाला लुक देने के साथ काफी एस्थेटिक लगते हैं। आप भी बेडरूम को स्टाइलिश बनाना चाहते हैं तो इन्हें जरूर चुनें।
आजकल लोगों को ऐसे बेड की तलाश होती है तो ज्यादा भारी भी न हो और स्टाइलिश भी लगे। इतना ही नहीं अगर इनमें स्टोरेज हो तो सोने पर सुहागा। आप इसमें रजाई-गद्दों से लेकर साड़ी सामान तक रख सकते हैं। ऐसा ही कुछ तलाश रहे हैं तो ये फोटो गैलरी आपके लिए है, जहां लेकर आएं 2026 के Bed Box New Designs, जो रूम को सुंदर बनाने के साथ कम स्पेस में फिट हो जाएंगे।
26
मॉडर्न हाइड्रोलिक स्टोरेज बेड
यह लो टू स्टेपस बेड मॉडर्न और स्टाइलिश डिजाइन पर है। इसमें हाइड्रोलिक लिफ्ट अप और साइड ड्राऊर दो तरह के स्टोरेज दिए गए हैं। सथ में टफ्ड हैडबोर्ड लेटने में आराम देगा। इसमें लार्ज-स्मॉल दो तरह के स्टोरेज है। जहां इनसाइड स्पेस में सूटकेस से लेकर रजाई-कंबल रख सकते हैं, जबकि आउटडोर स्टोरेज चार्जेर, या रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजों के लिए बेस्ट है। यह ऑनलाइन और फर्नीचर की दुकान पर आसानी से 20000-30000रु तक मिल जाएगा।
छोटे कमरों के लिए ये डिजाइन काफी पॉपुलर है। इसमें दो लोग आसानी से लेट सकते हैं। पुल-आउट ड्रायर्स, स्मॉल ओपन शेल्फ दिया गया है। साथ में सिरहाने पर स्टोरेज हेडबोर्ड जहां किताबों को रखा जा सकता है। यह सस्ते होने के साथ काफी स्टाइलिश लगते हैं। ऑनलाइन 15000रु तक इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।
46
स्टोरेज प्लेटफॉर्म बेड
बच्चों के रूम या फिर स्मॉल स्पेस बेड रूम के लिए बेस्ट है। इसे आप रूम के साइड या खिड़की के पास शिफ्ट रूम की जगह बचा सकते हैं। यहां स्टोरेज वर्किकली दिया गया है। जिसे आसानी खोल पाएंगे, साथ ही सामान निकालने के लिए ज्यादा मेहनत भी नहीं करेगी।
बड़े कमरे के लिए हाइड्रोलिक सिस्टम वाला बेड चुनें। इसमें जमीन के नीचे स्टोरेस स्पेस मिलता है। अगर इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो नेचुरल वुड फिनिश चुनें, जो विंटेज और प्रीमियम लुक देता है। अगर आप सेलेब्स वाला लुक चाहते हैं तो इसे चुनें। ये बेड और अलमारी दोनों काम करता है। इन्हें कस्टमाइज या ऑर्डर देकर बनवाना ज्यादा बेहतर है।
66
मल्टी फंक्शनल हैंडबोर्ड बेड
यह बेड विद स्टोरेज बड़े रूम के लिए बिल्कुल बेस्ट है। स्टोरेज में गहराई काफी ज्यादा है, जहां आप सामान आसानी से रख सकते हैं। इतना ही नहीं, इसका हेडबोर्ड काफी बड़ा है जिनमें सामान रखने के लिए इन-बिल्ट ड्राअर दिए गए हैं। अगर आपको बजट की फिक्र नहीं है तो इसे विकल्प बनाएं।