नियॉन कोट से ओवरसाइज गाउन तक, Malaika Arora की 5 Expensive Dress क्या खरीदना चाहेंगी आप?

Malaika Arora 5 expensive outfits: मलाइका अरोड़ा की फैशन स्टाइल का हर कोई दीवाना है। एक्ट्रेस जहां भी जाती हैं अपने लुक्स से छा जाती हैं। आज हम आपको मलाइका अरोड़ा की 5 सुपर स्टाइलिश ड्रेसेस की कीमत बता रहे हैं। 

मलाइका अरोड़ा अपने शानदार डांस मूव्स, ब्यूटी और खासतौर पर फैशन केलिए जाती जाती हैं। मलाइका का स्टाइल हमेशा उनके लाखों प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। 47 साल की उम्र में भी मलाइका कमाल दिखती हैं, हर कोई उनके जैसी फिटनेस पाने का सपना देखता है। अक्सर उनको जिम और आउटिंग पर शानदार ड्रेसेस कैरी किए देखा जाता है। अब इसी बीच मलाइका अपने नए लुक को लेकर खासी सुर्खियां बटोर रही हैं। उनको हाल ही में एक ओवरसाइज हुडी में स्पॉट किया गया, जो कि मानसून के सीजन के लिए एकदम परफेक्ट लुक था। 

मलाइका अरोड़ा की ओवरसाइज हुडी की कीमत

Latest Videos

मलाइका अरोड़ा यह अच्छे से जानती है कि कब क्या पहनना है। इस आरामदायक हुड को पहनकर वो कमाल लग रही थीं। सोमवार शाम को मलाइका अरोड़ा को मुंबई में देखा गया, जब वह अपनी कार से निकलकर एक सैलून में एंट्री कर रही थीं। इस दिन वीडियो में मलाइका अरोड़ा को एक ओवरसाइज हुडी ड्रेस पहने देखा गया। इसके साथ उन्होंने पैंट नहीं पहना था। मलाइका ने इस लुक को सफेद स्नीकर्स और मैसी हेयरस्टाइल से पूरा किया था। एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को मिनिमल रखा था। इसी के साथ मलाइका ने ब्लैक सनग्लासेस पहने थे। मलाइका की ओवरसाइज्ड ड्रेस मोनोग्राम लोगो से सजी हुई थी। पता करने के बाद हमें पता चला कि ये आउटफिट शानदार लेबल क्रिश्चियन डायर की है, और भारी कीमत के साथ आई है। इस ड्रेस की कीमत चौंका देने वाली है, मलाइका ने इसे खरीदने के लिए 3,32,861 लाख रुपए खर्च किए हैं।

लाखों का था मलाइका अरोड़ा का नियॉन लुक

मलाइका अरोड़ा ने करण जौहर की बर्थडे पार्टी में नियॉन ग्रीन कलर का ब्लेजर और मैचिंग शॉर्ट्स पहना था। इस बोल्ड ड्रेस को पहनने की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं। कुछ लोगों ने कहा कि वो टॉप पहनना भूल गई हैं तो कुछ ने उनके ड्रेसिंग सेंस का ही मजाक उड़ा दिया। इसके अलावा उनके आउटफिट के कलर के चलते ट्रोल किया। लेकिन मलाइका की इस ड्रेस की कीमत जानकर आपको हैरानी हो सकती है। मलाइका का ये सेट एलेक्स पेरी के SS22 कलेक्शन से है। उनकी इस शॉर्ट्स की कीमत 93,112 रुपये है, जबकि उनके ब्लेजर की कीमत 2,48,376 रुपये हैं जबकि उनकी इस ब्रालेट की कीमत है 62,075 रुपये। इसके अलावा मलाइका की ब्राइट पिंक कलर की हील्स की कीमत 1,65,400 रुपये है।

 

3 लाख रुपए का था मलाइका का गाउन

मलाइका अरोड़ा का यह गाउन रैचल गिल्बर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसे वो नायका ब्यूटी अवार्ड्स में पहनकर पहुंची थीं। इस गाउन की कीमत 3 लाख रुपये है। मलाइका ने इस ड्रेस को डार्क रेड लिपस्टिक के साथ कैरी किया है जो उनके लुक को काफी खूबसूरत बना रहे है।

 

मलाइका अरोड़ा ने जब पहनी 42,000 की ब्लैक ड्रेस

मलाइका अरोड़ा 7 जुलाई 2023 को मुंबई में एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं, जहां उन्होंने शानदार लुक दिखाया था। मलाइका के आउटफिट में एक बॉडी-हगिंग कॉर्सेट टॉप और मैचिंग नॉटेड स्कर्ट थी। अपने लुक को स्टेटमेंट डायमंड नेकलेस और खूबसूरत इयररिंग्स के साथ एक्ट्रेस ने निखारा था। उनका आउटफिट फेमस फैशन डिजाइनर अर्पिता मेहता के कलेक्शन से था और इसकी कीमत 42,000 रुपए है।

 

 

मलाइका सिर्फ 6 हजार रुपए की बॉडी हगिंग ड्रेस में लगीं कमाल

मलाइका ने कुछ दिन पहले ही सेरुलियन ब्लू कलर की रैसी मैक्सी ड्रेस पहनी थी। उनके आउटफिट में एक थाई-हाई स्लिट और एक लो-कट बैक थी। मलाइका का यह आउटफिट क्लोथिंग लेबल 'Club L London' का था और इसकी कीमत 6100 रुपए है।

और पढ़ें-  Beauty Tips DIY: Aishwarya Rai Bachchan की खूबसूरती का राज हैं ये 3 Cucumber Face Pack

Collagen क्या है? अच्छी स्किन के लिए क्यों लड़के और लड़कियां करते हैं इसका इस्तेमाल

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025