Sawan Somvar 2023:मनचाहा पति की है कामना तो करें ये उपाय, भगवान शिव की बरसेगी कृपा

सावन का पहला सोमवार (sawan somvar 2023) आज यानी 10 जुलाई को हैं। शिवालयों में भगवान शिव के भक्तों की भीड़ लगी हुई है। अगर आप भी मनचाहा पति और शादी के लिए इस बार भगवान शिव की आराधना करने वाली है तो कुछ उपाय जरूर करें।

लाइफस्टाइल डेस्क. हिंदू धर्म में सावन का महीना भगवान भोले (lord shiva) की आराधना के लिए विशेष माना जाता है। शिवलिंग पर जल और बेलपत्र चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं। सवान की हर सोमावरी (sawan somvar) लड़कियां और महिलाएं मनपसंद पति की कामना और सदा सुहागन रहने के लिए भगवान शिव का व्रत करती हैं। आज यानी 10 जुलाई को सावन की पहली सोमवारी है तो चलिए बताते हैं कुछ उपाय जिसे करके लड़कियां भगवान शिव को प्रसन्न कर कर सकती हैं।

मां पार्वति को पान पर सिंदूर करें अर्पित

Latest Videos

शास्त्रों की मानें तो सावन के सोमवार को भगवान शिव जी पर जल या दूध चढ़ाना चाहिए। सुबह में स्नान करने के बाद महिलाओं को स्वच्छ कपड़े पहनने चाहिए। इसके बाद मंदिर जाकर भगवान शिव को जल अर्पित करें। इसके बाद माता पार्वती, गणेश और कार्तिकेय पर भी जल अर्पित करें। फिर विधिवत इनकी पूजा करें। भगवान शिव को बेल पत्र चढ़ा, माता पार्वती को पान के पत्ते पर सिंदूर डालकर अर्पित करें। इसके साथ 'ऊं श्री वर प्रदाय श्री नम:' का जाप करें। इस मंत्र से मनचाहा पति और तुरंत शादी का योग बनता है।

शाम को बाबा भोले और मां पार्वती की करें आरती

सावन सोमवार को संध्याकाल में भगवान शिव और माता पार्वती की आरती करें। साथ ही आरती के समय 'ॐ गौरी शंकराय नमः' और 'ॐ पार्वतीपतये नमः' का जाप करें। वैसे तो हर दिन शाम को घर में भगवान की आरती करनी चाहिए। इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है और भगवान की कृपा बनी रहती है।

बाबा भोले पर चढ़ाएं नागकेसर फूल

सावन सोमवार पर भगवान शिव का जलाभिषेक करके नागकेसर का फूल चढ़ाना चाहिए। 11, 108 बेल पत्र पर चंदन से श्रीराम लिखकर बाबा भोले पर चढ़ाना चाहिए। भांग भोले का प्रिय है अगर हो सकें तो उसे भी सोमवार के दिन भगवान को अर्पित करें।  इससे भी शादी में आ रही बाधा दूर हो जाती है।

पीले रंग का कपड़ा करें धारण

सावन के महीने में सोमवार के व्रत के दौरान पीले रंग का कपड़ा पहनने और फिर भगवान शिव पर जल अर्पित करें। इसके साथ शिवलिंग पर लगातार 10 दिनों तक इत्र अर्पित करें। इससे भी मनचाहा पति की कामना पूरी होती है।

और पढे़ं:

औरत की अलमारी में जरूर होनी चाहिए ये 10 साड़ियां, नहीं तो फैल जाएगा फैशन का रायता!

कसुत्ता साड़ी कलेक्शन! सपना चौधरी के 10 लुक देख कहेंगे- 'छोरी बिंदास'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड