Nita Ambani के आगे जीरो दिखीं बहुरानी, साड़ी में सासू मां ने दिखाए जलवे

Published : Oct 13, 2025, 11:27 AM IST
nita ambani manish malhotra diwali party look

सार

Nita Ambani Saree Look: मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में नीता अंबानी सीक्वेन साड़ी पहनकर पहुंची, उनके लुक के आगे बी-टाउन हसीनाएं के साथ राधिका मर्चेंट भी फींकी दिखी। यहां देखें उनके लुक की पूरी डिटेल्स। 

Manish Malhotra Diwali Party: दीवाली में भले अभी थोड़ा वक्त बाकी हो लेकिन उससे पहले ही बॉलीवुड में Diwali Vibe दिखने लगी है। मनीष मल्होत्रा के घर हुई पार्टी में बी-टाउन के सेलेब्स पहुंचे लेकिन लाइमलाइट हमेशा की तरह नीता अंबानी (Nita Ambani) और उनकी छोटी बहू राधिका मर्चेंट लूट ले गई हैं। सास-बहू ने पार्टी के लिए साड़ी चुनी लेकिन फैशन में सास के सामने 28 साल की राधिका का भी जादू नहीं चला। आइए दोनों के लुक डिटेल के बारे में।

नीता अंबानी साड़ी लुक

नीता अंबानी अपने स्टाइलिश लुक से हर बार लोगों को हैरान कर देती हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा हुआ, वह पार्टी में सिल्वर सीक्वेंस वर्क की चमचमाती हुई साड़ी पहनकर पहुंची। आउटफिट में Chevron और छोटे-छोटे सितारों का बारीक वर्क है, जो साड़ी को हाइलाइट कर रहा है। साड़ी को प्लेन या सिंगल कलर में रखने की बजाय डिफरेंट टाइप के सिल्वर शेड पर तैयार किया गया है। इसके अलावा बॉर्डर पर ज्यामिति आकार के छोटे-छोटे स्टोन लगे हैं। उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ लुक कंप्लीट किया।

नीता अंबानी ज्वेलरी

दीवाली लुक के साथ नीता अंबानी ने मिनिमल लुक चुना। साड़ी हाइलाइट करते हुए उन्होंने पर्सनलाइज्ड एमराल्ड इयररिंग्स और ब्रेसलेट पहना है। सिल्वर साड़ी के साथ पन्ना जूलरी बोल्ड लुक दे रही है। वहीं, पल्लू को ओपन फ्रंट पर रखा गया है। उन्होंने सेटल न्यूड मेकअप के साथ लुक कंप्लीट किया।

ये भी पढ़ें- Lehenga Designs: दीदी की शादी में दिखना है सबसे अलग? चिकनकारी लहंगा पहन ढाएं कहर

सासू मां को टक्कर नहीं पाईं राधिका ज्वेलरी

नीता अंबानी बहू राधिका के साथ पहुंची। छोटी बहू रानी भी पार्टी लुक के लिए मनीष मल्होत्रा कलेक्शन की पर्ल वर्क साड़ी कैरी की। साड़ी में फ्लोरल वर्क है, जिसे छोटे-छोटे मोती और भी स्पेशल बना रहे हैं। राधिका ने Minimal Makeup और सेटल हेयरस्टाइल संग लुक कंप्लीट किया। भले राधिका की साड़ी क्लासिक स्टाइल दे रही हो लेकिन महफिल नीता अंबानी लूट ले गईं।

ये भी पढ़ें- Ahoi Astami 2025 को स्टाइल करें नीता अंबानी सी 4 साड़ी, लगेंगी रईस मां

राधिका मर्चेंट की डायमंड ज्वेलरी

सास ने पन्ना ज्वेलरी में चमक दिखाई तो बहुरानी भी कहां पीछे रहने वाली थीं। राधिका ने प्योर डायमंड ज्वेलरी कैरी की है। उन्होंने Diamond Necklace, ब्रेसलेट और हार्ट शेप इयररिंग्स पहने हैं। भले साड़ी में नीता अंबानी शाही लग रही हो लेकिन, ज्वेलरी के मामले में राधिका ने सभी को पीछे छोड़ दिया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Mangalsutra Pendant: चेन-माला संग पहनें 2K वाले सिल्वर लॉकेट
बहन की शादी में लगेंगी उर्वशी, पहनें शिल्पा शेट्टी सी बीड्स साड़ी