Mayonnaise Beauty Hacks: सैंडविच-बर्गर नहीं, अब फेस और हेयर में लगाएं मेयोनेज, पाएं गजब रिजल्ट

Published : Jul 05, 2025, 09:06 PM IST
Mayonnaise Beauty Hacks: सैंडविच-बर्गर नहीं, अब फेस और हेयर में लगाएं मेयोनेज, पाएं गजब रिजल्ट

सार

Is mayonnaise good for your skin and hair: सिर्फ सैंडविच-बर्गर ही नहीं, त्वचा और बालों की देखभाल में भी मेयोनेज के इस्तेमाल से मिलते हैं कमाल के नतीजे। धूप से जली त्वचा, रूखापन और डैंड्रफ से मिलेगी राहत।

सैंडविच, बर्गर, फ्राइज और रैप इन सब में मेयोनेज एक अलग ही स्वाद जोड़ता है। किसी भी बोरिंग खाने को क्रीमी और स्वादिष्ट बना सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस खास तरह की चटनी का इस्तेमाल सिर्फ स्वाद बढ़ाने तक ही सीमित नहीं है? ब्यूटी केयर में भी मेयोनेज जादू की तरह काम करता है। त्वचा हो या बाल—दोनों की देखभाल में मेयोनेज के इस्तेमाल से हैरान करने वाले नतीजे मिलते हैं। इसमें मौजूद प्राकृतिक तेल, विटामिन ई, एंटीऑक्सीडेंट और फैटी एसिड त्वचा और बालों की देखभाल में असरदार भूमिका निभाते हैं। आसानी से मिलने वाले इस सामान को आप ब्यूटी केयर के घरेलू नुस्खे के तौर पर कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं।

ब्यूटी केयर में मेयोनेज का इस्तेमाल

1- सन टैन हटाने के लिए

गर्मियों में बाहर निकलते ही तेज धूप से त्वचा काली पड़ जाती है। इस टैन को हटाने के लिए ठंडा मेयोनेज चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा ठंडी होती है और टैन धीरे-धीरे कम होता है। ठंडा मेयोनेज सीधे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट रखें और फिर धो लें।

2- रूखी त्वचा में नमी लाने के लिए

सर्दियों में त्वचा रूखी और फटी-फटी हो जाती है? चेहरे पर मेयोनेज़ लगा सकते हैं। इसमें मौजूद विटामिन ई और फैटी एसिड त्वचा को अंदर से नमी देते हैं। हफ्ते में 2-3 बार चेहरे पर मेयोनेज लगाकर 10 मिनट रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

3- डैंड्रफ कंट्रोल करने के लिए

सर्दियों में कई लोगों को स्कैल्प में डैंड्रफ की समस्या होती है। नींबू का रस और मेयोनेज मिलाकर बालों में लगाएं, कुछ देर रखें और फिर धो लें। हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल करने से डैंड्रफ काफी कम हो जाएगा।

4- हेयर मास्क के करें यूज 

बेजान और रूखे बालों में चमक लाने के लिए नारियल तेल और मेयोनेज मिलाकर हेयर मास्क की तरह इस्तेमाल करें। कुछ देर रखने के बाद शैम्पू कर लें और नियमित रूप से बालों में कंडीशनर लगाएं। यह बालों में प्रोटीन देता है, बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है।

मेयोनेज के लिए सावधानियां

चेहरे पर पहली बार मेयोनेज लगाने से पहले पैच टेस्ट कर लें। त्वचा पर किसी भी तरह की एलर्जी या सेंसिटिविटी होने पर डॉक्टर की सलाह लेकर ही इस्तेमाल करें। मेयोनेज को ज्यादा गर्म जगह पर न रखें। इससे यह जल्दी खराब हो जाता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी