120 करोड़ है हर हफ्ते की कमाई, इस Idea से इन्फ्लुएंसर बनीं रातोंरात करोड़पति

Meet social media influencer Zheng Xiang Xiang: झेंग जियांग जियांग अपने यूनिक आइडिया के कारण खासा पॉपुलैरिटी पा चुकी हैं, जिसने लाखों फॉलोवर्स को उनकी ओर अट्रैक्ट किया है और इससे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को आर्थिक रूप से बड़ी सफलता मिली है।

झेंग जियांग जियांग, सोशल मीडिया पर एक फेमस नाम बन चुकी हैं। दुनियाभर में एक घरेलू नाम बन चुकीं, झेंग जियांग जियांग की पॉपुलैरिटी चीन में बहुत ज्यादा है। वो टिकटॉक की तरह चीन के पॉपुलर सोशल मीडिया हैंडल डॉयिन पर बहुत ज्यादा फेमम हैं। उनकी स्टारडम देखते ही देखते आसमान पर पहुंच चुकी है जिसका कारण उनके यूनिक प्रमोशनल वीडियोज हैं। झेंग जियांग जियांग अपने यूनिक आइडिया के कारण खासा पॉपुलैरिटी पा चुकी हैं, जिसने लाखों फॉलोवर्स को उनकी ओर अट्रैक्ट किया है और इससे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को आर्थिक रूप से बड़ी सफलता मिली है। 

आखिर क्या करती हैं झेंग जियांग जियांग?

Latest Videos

झेंग जियांग जियांग साल 2017 से लगातार वीडियोज शेयर कर रही हैं लेकिन नवंबर में उनको सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली। झेंग की स्ट्रैटजी बिल्कुल क्लियर है और वो बहुत ही शानदार तरीके से मार्केटिंग करती हैं। अपनी लाइव स्ट्रीम के दौरान वह तेजी से कई तरह के प्रोडक्ट की डिटेल सीरीज प्रस्तुत करती है। प्रत्येक प्रो़डक्ट को केवल 3 सेकंड का स्क्रीन समय मिलता है क्योंकि झेंग तेजी से इसे दिखाकर हटा देती हैं और अगले आइटम पर तेजी से आगे बढ़कर सिर्फ कीमत बताती जाती हैं। यह बिजली-सी तेज गति उनका ट्रेडमार्क बन गई है, जिससे उनको क्विकफायर सेलकर का निकनेम भी मिल चुका है। यहां देखें उनकी एक झलक- 

सबसे ज्यादा सेलिंग करती हैं झेंग

झेंग की सेलिंग में न केवल उनकी शानदार स्पीड है बल्कि इसकी सादगी भी है। वह जिन प्रोडक्ट का प्रचार करती है उनमें से अधिकांश की कीमत 10 युआन से कम है, जो बड़े पैमाने पर अपील और हाई बिक्री सुनिश्चित करती है। केवल एक सप्ताह में, वह लगभग दस मिलियन यूनिट बेचने में सफल रही। इसके परिणामस्वरूप कमाई 116 करोड़ रुपये से भी ज्यादा रही। इस शानदार सफलता ने ई-कॉमर्स लाइव स्ट्रीमिंग की दुनिया में उनकी स्थिति को मजबूत कर दिया है।

वैसे जो चीज़ वास्तव में झेंग को अलग करती है वह उनकी ऑथेन्टिसिटी है। पॉलिश और ब्रांडेड सामग्री पर भरोसा करने वाले अन्य लोगों के विपरीत, झेंग की मिनिमलिस्ट स्टाइल उनके दर्शकों के लिए वास्तविक और प्रासंगिक लगती है। उनके सीधे दृष्टिकोण की वजह से उन्होंने लाखों दर्शकों का विश्वास और प्रशंसा अर्जित की है, जो उन्हें प्रभावशाली इंफ्लुएंसर की दुनिया में एक बेस्ट ऑप्शन के रूप में देखते हैं। 

और पढ़ें-  Valentine's day gift idea: एन वक्त पर ₹500 में अपने पार्टनर को देंगे पांच सबसे खूबसूरत गिफ्ट

Basant panchmi rangoli design: सरस्वती पूजा के दिन घर के आंगन में बनाएं ये 8 रंगोली डिजाइन

Share this article
click me!

Latest Videos

Asianetnews Hindi is live! महाकुंभ
क्या वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहा है MahaKumbh 2025 ? #Shorts #Mahakumbh2025
Prayagraj Mahakumbh 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद #Shorts
महाकुंभ 2025: संगम घाट का नजारा देख कुंभ से पहले का।
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात