वैलेंटाइन वीक को पांचवा दिन बेहद खास होता है। 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है। इस दिन आप अपने सबसे खास व्यक्ति को कुछ प्रॉमिस करते हैं और कुछ प्रॉमिस लेते भी हैं। जानें प्रॉमिस डे का महत्व और इतिहास…
लाइफस्टाइल डेस्क। वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन के सेलीब्रेशन को लेकर युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। 7 तारीख से ही वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है। इस सप्ताह में हर दिन का अपना खास महत्व होता है। 11 फरवरी को प्रॉमिस डे है। ऐसे में आप अपने लव वन से रिलेशनशिप को लेकर कोई खास प्रॉमिस करते हैं। जानें क्या है प्रॉमिस डे के पीछे की कहानी...
वैलेंटाइन वीक में एक दिन प्रॉमिस डे भी होता है। प्रॉमिस डे से ये तो स्पष्ट होता है कि इस दिन आप अपने सबसे खास चाहे वह आपका लाइफ पार्टनर हो, दोस्त हो या परिवार का सदस्य, माता-पिता हो उनसे किसी बात को लेकर कुछ प्रॉमिस करते हैं, यानी कोई वादा करते हैं। प्रॉमिस डे पर किया हुआ वादा आपके रिश्तों को और भी ज्यादा मजबूत बनाता है।
पढ़ें Valentine Week में वायरल "मिसाइल छोड़ेलू", MMS कांड वाली शिल्पी राज, राकेश मिश्रा का चला जादू
प्रॉमिस डे की हिस्ट्री
रिलेशनशिप के बीच वादों का दस्तूर तो बरसों पुराना है। वैलेंनटाइन डे के लिहाज से देखें प्रॉमिस डे पर एक दूसरे से किया गया वादा और उसने निभाने की कसम रिश्तों को मजबूती देता है। प्रॉमिस डे रिश्तों में एक-दूसरे का साथ निभाने का संकल्प होता है। प्रॉमिस डे को लेकर ऐसा कोई लिखित इतिहास या कोई कहानी नहीं है। सालों से वैलेंटाइन वीक के पांचवे दिन को लोग प्रॉमिस डे रूप में सेलीब्रेट करते हैं।
प्रॉमिस डे का महत्व
प्रॉमिस डे पर आप अपने पार्टनर को लाइफ की किसी खास चीज को लेकर प्रॉमिस करें। यदि किसी रेड पेपर फ्लार्स के साथ ये प्रॉमिस लिखकर दें तो और भी अच्छा होगा। प्रॉमिस डे पर जरूरी नहीं कि अपने लव वन से ही कोई वादा करें,अपने दोस्त, माता-पिता,भाई-बहन आदि से भी प्रॉमिस कर सकते हैं।