2 Gift की कीमत 100 करोड़ के पार, जानें कितना महंगा उपहार देते हैं मुकेश अंबानी और नीता अंबानी

अंबानी फैमिली एक दूसरे को इतनी महंगी गिफ्ट देते है जिसके बारे में हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी को जो गिफ्ट देते हैं उसमें एक मध्यम वर्गीय परिवार की कई पुश्ते जीवन बसर कर सकती है।

लाइफस्टाइल डेस्क. वैलेंटाइन वीक चल रहा है। ऐसे में कपल एक दूसरे को गिफ्ट देकर प्यार जताते हैं। हम यहां पर आज बात भारत के सबसे अमीर फैमिली की करने जा रहे हैं। जिनके बीच गिफ्ट एक्सेंज होते हैं, लेकिन कीमत ऐसी जिसे जानकर दंग रह जाएंगे। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी (Mukesh ambani and nita ambani) एक दूसरे के बेहद प्यार करते हैं। भारत के सबसे अमीर आदमी अपनी पत्नी को गिफ्ट देने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। 9,24,339 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक मुकेश अंबानी हर साल अपनी पत्नी नीता को उपहार में महंगी चीजें देते हैं।

नीता अंबानी के जन्मदिन पर मुकेश अंबानी ने उन्हें 240 करोड़ रुपये का एयरबस (A319) लग्जरी जेट गिफ्ट किया था। निजी जेट एक कस्टम-निर्मित ऑफिस, केबिन सुविधाओं, एक मास्टर बेडरूम, शॉवर के साथ एक बाथरूम और मूड लाइटिंग के साथ एक स्काई बार से सजा हुआ है।

Latest Videos

भारत की सबसे महंगी एसयूवी नीता अंबानी को मिला गिफ्ट में

साल 2007 में, मुकेश अंबानी ने दिवाली पर नीता अंबानी को भारत की सबसे महंगी एसयूवी दी थी। जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये थी। रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज सबसे महंगी एसयूवी है। एसी लग्जरी कार का रंग ऑरेज कलर की टस्कन सन शेड की है। जब भी यह सड़क पर उतरी है लोगों की नजर उसपर टिक जाती है।

नीता ने बहू को दिया 451 करोड़ रुपये का हार

गिफ्ट देने के मामले में नीता अंबानी भी किसी से कम नहीं हैं। आकाश अंबानी की शादी के दौरान, नीता ने अपनी बहू श्लोका मेहता को मौवाड एल इनकम्पैरेबल नेकलेस भेंट किया। इस हार की कीमत 451 करोड़ रुपये है, जिसमें 18 कैरेट गुलाबी सोने की ब्रंच के साथ 229.52 कैरेट व्हाइट डायमंड लगा हुआ है। इसके अलावा इसमें 407.48 कैरेट येलो डायमंड लगा हुआ है।

आकाश अंबानी ने अनंत अंबानी को दिया सबसे कीमती ब्रोच

जब माता-पिता इतने ऊंचे मानक तय करते हैं, तो बच्चे कैसे पीछे रह सकते हैं। माता-पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए, आकाश अंबानी ने छोटे भाई अनंत अंबानी को राधिका मर्चेंट के साथ उनकी सगाई पर 18k पैंथेर डी कार्टियर ब्रोच उपहार में दिया। इस अनोखे ब्रोच की कीमत 1.32 करोड़ रुपये है।

सबसे महंगी साड़ी पहनने का खिताब नीता अंबानी के पास

बता दें कि नीता अंबानी के नाम दुनिया की सबसे महंगी साड़ी पहनने का Guinness World Record है। नीता की 40 लाख रुपये की ये साड़ी साल 2015 में काफ़ी सुर्खियों में रही थी। इसे कांजीवरम के 36 कारीगरों ने मिलकर क़रीब 1 साल में बनाया था। इस साड़ी पर सोने की तार का काम किया गया था। इसके अलावा इसमें एमरल्ड, रूबी, टोपाज, पर्ल जैसे स्टोन्स भी इस्तेमाल किये गए थे।

और पढ़ें:

Chocolate Day पर पहनें चॉकलेटी ड्रेस, इन10 सेलेब्स का चुराएं स्टाइल

'12वीं फेल' स्टार की वाइफ के 10 संस्कारी लुक्स, देखते ही कर लेंगी COPY

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar