सास से भी आगे निकलींं बहू Shloka Mehta, चुन ली ऐसी साड़ी कि जमाने में हो रही चर्चा

Shloka Mehta stunning Ombre Saree: एकबार फिर से श्लोका मेहता अपनी एथनिक साड़ी चॉइस के मामले में सुर्खियां बटोर रही हैं, इसबार तो उन्होंने अपनी सासु मां नीता अंबानी को भी फेल कर दिया है।

श्लोका मेहता ने बार-बार साबित किया है कि उनकी फैशन चॉइस हमेशा अटेंशन सीकर होती है। इंडो वेस्टर्न से लेकर सुंदर साड़ियों तक, उन्होंने अब तक सभी कुछ आजमाया है और हर एक लुक में बिल्कुल आउटस्टैडिंग लगी हैं। अब एकबार फिर से श्लोका मेहता अपनी एथनिक साड़ी चॉइस के मामले में सुर्खियां बटोर रही हैं, इसबार तो उन्होंने अपनी सासु मां नीता अंबानी को भी फेल कर दिया है। क्योंकि श्लोका के न्यू कलेक्शन में शामिल हुई ये साड़ी इतनी ज्यादा यूनिक है कि सबका अटेंशन अपनी ओर खींच रही है।

ओम्ब्रे साड़ी में हाईलाइट हुईं श्लोका मेहता

Latest Videos

दरअसल इस बार, श्लोका मेहता ने मनीष मल्होत्रा का ओम्ब्रे ड्रेप चुना और हमेशा की तरह स्टनिंग लग रही थीं। इस ब्रीजी शिफॉन साड़ी की खूबसूरती देखते ही बन रही थी, हेमलाइन और पल्लू पर डेलीकेट फ्लोरल मोटिफ्स के साथ गुलाबी और लाल रंग की डिटेलिंग थी। साथ ही लेस बॉर्डर ने साड़ी की सुंदरता बढ़ा दी। बॉलीवुड के पसंदीदा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर श्लोका मेहता अंबानी की तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके लेबल की साड़ी में कमाल लग रही हैं। वाकई इस गुलाबी ओम्ब्रे साड़ी में उनका लुक रेट्रो स्टाइल वाला लग रहा है। 

पफ्ड ब्लाउज ने दिया रेट्रो टच

वहीं श्लोका ने गुलाबी रंग के फुल-स्लीव पफ्ड ब्लाउज के साथ अपने लुक में एक रेट्रो टच ऐड ऑन किया था, जिसमें क्लोज नेकलाइन पर इंट्रीकेट कढ़ाई थी। इस लुक को पूरा करने के लिए श्लोका मेहता ने मिनिमल मेकअप के साथ हल्का सा कोहल, रोजी चीक्स और गुलाबी होंठों को चुना। उन्होंने एक्सेसरीज के साथ सिंपल चॉइस रखी थी, सिर्फ उन्होंने डेलिकेट डैंगलर्स की मैचिंग के तौर पर चुना था।

 

मल्टी कलर एंब्रायडरी लहंगा में श्लोका मेहता

श्लोका मेहता इससे पहले मल्टी कलर एंब्रायडरी स्टाइल वाले लहंगा सेट में नजर आई थीं। आउटफिट में लाल, नीले, हरे, पीले और दूसरे कलर के धागों से बनी एक फ्लेयर्ड स्कर्ट थी। उन्होंने इसे एक छोटी बाजू वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया था, जो केप जैसी आस्तीन के साथ था। उन्होंने अपने लुक को पन्ना-जड़ित स्टेटमेंट नेकलेस, लटकते झुमकों और चूड़ियों के साथ पूरा किया था। इस लुक में स्लीक पोनीटेल और रोडी मेकअप चार चांद लगा रहा था।

 

हमेशा फैशन से लाइमलाइट चुराती हैं श्लोका

श्लोका मेहता की फैशन स्टाइलिंग तब भी खूब सुर्खियों में रही थी जब वो राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के सगाई में शामिल हुई थीं। श्लोका ने तब अबू जानी संदीप खोसला के का एंबलिश्ड लहंगा पहना था। आउटफिट में पेस्टल शेड्स में जटिल कढ़ाई के साथ एक छोटी आस्तीन वाला ब्लाउज और फ्लेयर्ड लहंगा बॉटम शामिल था। इस लुक के साथ उन्होंने पेस्टल नेट का दुपट्टा कैरी किया। ड्यूई मेकअप के साथ एक्सेसरीज के तौर पर श्लोका ने लेयर्ड नेकलेस, स्टेटमेंट इयररिंग्स, स्टडेड ब्रेसलेट, स्टेटमेंट रिंग्स और मांग टीका पहना था।

और पढ़ें -  मोनोक्रॉम साड़ी में लगेंगी महारानी सी, यूं ट्राई करें 7 साड़ियां 

96 पार भी कुछ कम फैशनेबल नहीं LK Advani, 7 फोटो में देखें स्टाइल का मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar