वैलेंटाइन वीक में हर दिन है खास, अपने लव वन के लिए कुछ स्पेशल कर दें सरप्राइज

कल से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है। ऐसे में युवाओं में काफी उत्साह है। सभी अपने लव वन से प्रेम का इजहार करने की तैयारी में हैं तो कई कपल ने कुछ खास प्लान किया है। जानें वैलेंटाइन वीक में हर दिन अपने पार्टनर को आप कैसे सरप्राइज करें।

 

Yatish Srivastava | Published : Feb 6, 2024 3:22 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क। वैलेंटाइन डे यानी प्रेम के इस पर्व पर माहौल काफी खुशनुमा सा होने लगा है। हर तरफ इश्क की खुमारी छाने लगी है। वैलेंटाइन वीक में हर दिन का अपना खास महत्व है। ऐसे में इस पूरे सप्ताह मोहब्बत का माहौल रहेगा। वैलेंटाइन वीक को केवल प्रेमी जोड़े ही नहीं बल्कि हर कोई अपने दोस्तों अपने बच्चों और परिवार के सदस्यों के साथ सेलीब्रेट करता है क्योंकि वह उन सबसे प्यार करता है।

लव कपल के लिए खास
वैलेंटाइन डे या यूं कहें कि पूरा वैलेंटाइन वीक लव कपल के लिए काफी खास होता है। जिन्होंने अपने प्यार का इजहार नहीं किया है वे अपनी फीलिंग्स शेयर करते हैं और जो पहले से रिलेशनशिप में है वे इसे पूरे उत्साह के साथ सेलीब्रेट करते हैं।

पढ़ें. वैलेंटाइन डे पर खुलकर करें अपने प्यार का इजहार, अपनों को दें इस बार कुछ खास उपहार

वैलेंटाइन वीक को लेकर हर तरफ तैयारी चल रही है। यदि आप भी वैलेंटाइन वीक पर हर खास दिन अपने लव वन के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं तो यहां देखें… 

रोज डे (Rose Day) 
रोज डे (Rose Day) वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है। इस दिन से खूसूरत प्रेम पर्व की शुरुआत होती है। अपने पार्टनर को गुलाब के बुके देकर उसे सरप्राइज कर सकते हैं। खास बात ये है कि आप उन्हीं फूलों के सूखने के बाद अपने घर को सजाने के लिए डिजाइनर फ्रेम बनाने के लिए उसे यूज कर सकते हैं। 

प्रपोज डे
अपनी लव वन को इस दिन प्रपोज कर इसे और भी खास बना सकते हैं। उसे किसी रेस्टोरेंट में कैंडिल लाइट डिनर पर ले जाएं और अपने दिल की बात कहें। अपने फ्लैट का रेड बैलून डेकोरेशन करें अपने लव वन को वहां प्रपोज करें सेलीब्रेट करें। 

चॉकलेट डे
इस खास दिन चॉकलेट गिफ्ट करने के साथ आप स्पेशल चॉकलेट बनाने के लिए स्पेशल क्लास साइनअप करें और उसके साथ मिलकर टेस्टी चॉकलेट्स बेस्ड डिशेज बनाना सीखें। इसके बाद घर पर इसे बनाकर एक-दूसरे को सरप्राइज करें। 

टैडी डे
अपने लव वन को खूबसूरत और क्यूट दिखने वाले सॉप्ट टेडी देकर उसे विश करें। रेड, व्हाइट औऱ पिंक टैडी हो तो ज्यादा लविंग लगेगा। आप इस टेडी को और खास बनाना चाहते हैं तो इसे घर पर ही तैयार करें। इसे आप क्रोकेट से भी बना सकते हैं।

प्रॉमिस डे
प्रॉमिस डे पर एक दूसरे से बातें करें और उसके प्रति अपना भरोसा कायम रखें और उसके साथ रहने का प्रॉमिस करें। इस पुरानी यादें ताजा करते हुए उसे चॉकलेट या कुछ मीठा खिलाएं।

हग डे (Hug Day)
हग डे पर अपने लव वन को गर्मजोशी और उत्साह के साथ गले लगाएं जिससे उसे यह एहसास हो कि आप हमेशा ऐसे ही उसके साथ रहेंगे और उसका साथ देंगे। इस दिन को खास बनाने के लिए कहीं आउटिंग पर जा सकते हैं। 

किस डे (Kiss Day)
किस डे पर अपने पार्टनर के लिए एक रोमांटिक पोएट्री या कुछ खास लाइनें लिखें। आप जो भी खास चीज उसके लिए लिखें उसे पढ़कर सुनाएं और किस करें। 

वैलेंटाइन डे
वैलेंटाइन पर आप अपने लव वन को लाल गुलाब देकर विश करें और हो सके तो दिन उसके साथ बिताए ये ही सबसे बेस्ट होगा। 

Read more Articles on
Share this article
click me!