चॉकलेट डे पर अपनों को दें खास गिप्ट और प्यार पर संदेश, जानें क्यों खास है ये दिन

 वैलेंनटाइन वीक में हर साल 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। चॉकलेट डे पर अपनों को चॉकलेट देकर अपना प्रेम उनके लिए जाहिर कर सकते हैं। चॉकलेट के ढेरों वैरायटी मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देकर आप अपने स्पेशल वन पर अच्छा इंप्रेशन जमा सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क। कल से वैलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है। इस लव वीक के शुरू होने के साथ युवा दिलों में उत्साह बढ़ गया है। पूरे हफ्ते को सेलीब्रेट किया जाता है। हर दिन का अपना खास महत्व है। प्रेम पर्व के सप्तहा में 9 फरवरी को हर साल चॉकलेट भी मनाया जाता है। इस दिन चॉकलेट देकर आप अपने दोस्तों, परिजनों और लाइफ पार्टनर को प्यार दिखा सकते हैं।

जानिए चॉकलेट का रोचक इतिहास
चॉकलेट का संबंध प्राचीन मेसो अमेरिकन सभ्यता माया और एज्टेक से जुड़ा हुआ है। पहले चॉकलेट खाने की चीज न होकर इसे कड़वी ड्रिंक के रूप में पिया जाता था। स्पेन के हर्नान कोर्टेस ने इसे यूरोप में इतनी फेवरेट डिश बना दी। 17वीं सेंचुरी में इसका स्वाद पूरे यूरोप में फैल गया और फिर अंग्रेजों ने इसे चीनी और दूध मिक्स कर अपने तरीके से बनाना शुरू किया जिसके बाद चॉकलेट के रूप में तैयार हुई। आज हर देश में चॉकलेट की ढेरों वैराइटियां उपलब्ध हैं और बच्चों से लेकर बड़ों तक में ये काफी लोकप्रिय है।  

Latest Videos

पढ़ें वैलेंटाइन डे पर खुलकर करें अपने प्यार का इजहार, अपनों को दें इस बार कुछ खास उपहार

वैलेंटाइन डे वीक में चॉकलेट डे का भी अपना खास महत्व है। चॉकलेट डे सेलीब्रेट करने के लिए एक-दूसरे को चॉकलेट दें और जिंदगी के मिठास घोलें ताकि आने वाले दिनों भी खुशियां आएं और बीते पल की यादें भी मीठी रहें। इस दिन  खास बनाने के लिए ये करें….

चॉकलेट बॉक्स गिफ्ट करें
अपने दोस्तों और प्रियजनों के लिए चॉकलेट बॉक्स गिफ्ट करें और अपना उनके लिए प्यार जताएं। 

घर में खास चॉकलेट बनाएं
अपनों के लिए कुछ बहुत खास करना है तो घर में ही स्पेशल चॉकलेट बनाएं। ट्रफ़ल्स, चॉकलेट कवर्ड स्ट्रॉबेरी या फ़ज फ्लेवर तैयार करें।  

चॉकलेट की डिफरेंट वरायटी के डिफरेंट तरीकों से खाएं
चॉकलेट डे पर कई तरह की चॉकलेट घर लाएं और परिवार के साथ मिल बांटकर उसे खाएं तो मजा और बढ़ जाएगा। इसके अलावा चॉकलेट को वाइन, चाय, काफी में मिलाकर पिए और नया टेस्ट बनाएं।

चॉकलेट थीम डिनर करें
इस खास दिन चॉकलेट थीम डिनर करें और फुल इन्जॉय करें। डिनर में खान के साथ चॉकलेट डेजर्ट, सॉस या ऐसा ही कुछ स्पेशल ऑर्डर करें। 

 चॉकलेट डे पर भेंजे ऐसे खास मैसेज

'आपकी लाइफ उन चॉकलेट जितना मीठा हो जो आपको पसंद हों। आपको और आपके परिवार को चॉकलेट डे की बधाई ढेरों बधाई।'

'आपको चॉकलेट दिवस की शुभकामनाएं! आपका जीवन चॉकलेट की तरह समृद्ध और आनंद से भरपूर हो।'

'आपको चॉकलेट की मिठास में लिपटा हुआ प्यार से भरा बॉक्स भेज रहा हूं। हैप्पी चॉकलेट डे…'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts