वैलेंटाइन डे पर खुलकर करें अपने प्यार का इजहार, अपनों को दें इस बार कुछ खास उपहार

वैलेंनटाइन डे का युवाओं का हर साल बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। इस दिन वे अपने पार्टनर से अपने दिल की बात शेयर करते हैं। खास बात ये है कि इस प्रेम पर्व को एक दिन नहीं बल्कि पूरे सप्ताह सेलिब्रेट किया जाता है। हर दिन का खास महत्व होता है।

लाइफस्टाइल डेस्क। यूं तो प्यार और इश्क किसी दिन का मोहताज नहीं लेकिन जब प्यार के इजहार की बात हो तो वैलेंटाइन डे खास हो जाता है। इजहर-ए-इश्क का यह पर्व वैलेंटाइन युवा दिलों के लिए कुछ ज्यादा ही खास हो जाता है। वैलेंटाइन डे को लेकर कई सारी कहानियां जुड़ी हुई हैं जिसमें प्रेम और प्रेम के जान देने की किंवदंतियां शामिल हैं।

वैलेंनटाइडे की शुरुआत के बारे में कुछ पक्की जानकारी किसी को नहीं है। कहा जाता है कि एक रोमन पुजारी ने सम्राट क्लॉडियस के मर्जी के खिलाफ गुपचुप तरीके से अपने प्रमिका से शादी रचा ली थी। इसके बाद सम्राट ने उसे मार डाला था। इसके अलावा एक कहानी ये भी है कि एक कैदी ने फांसी से पहले जेलर की बेटी को 'आपके वैलेंटाइन से' हस्ताक्षरित प्रेम नोट भेजा था, जिसके बाद से वैलेंटाइन डे मनाया जाने लगा।

Latest Videos

वैलेंनटाइड डे का नजरिया भी बदला
वैलेंनटाइन डे के नजरिये में भी काफी बदलाव आ गया है। आज वैलेंटाइन डे प्यार और सम्मान देने के नए तरीकों को भी रिप्रेजेंट करने लगा है। यह केवल प्रेमी युगल के रोमांस को नहीं बल्कि दोस्तों और परिवार के साथ मिलकार एक हैपी फैमिली डे को सेलीब्रेट कर मनाया जाता है।

19वी शताब्दी से बढ़ा ट्रेंड
वैलेंटाइन डे का चलन 19वीं शताब्दी से काफी तेजी से बढ़ा। बाजारों पर भी वैलेंटाइन डे का असर देखने को मिलने लगा था। प्रेमी-प्रेमिका वैलेंटाइन डे पर ग्रीटिंग कार्ड्स, लेटर,चॉकलेट, गुलाब और अन्य कई तरह के गिफ्ट्स भी देने का चलन काफी तेजी से बढ़ा।

वैलेंनटाइन वीक पर जानें स्पेशल डेज

7 फरवरी रोज डे (Rose Day)

7 फरवरी Rose Day यानी गुलाब दिवस इस दिन के साथ वैलेंनटाइ डे की शुरुआत होती है। रोज डे (Rose Day) पर लोग लाल गुलाब देकर अपना प्यार जाहिर करते हैं।

8 फरवरी को प्रपोज डे (Propose Day)

प्रपोज डे (Propose Day) 8 फरवरी को मनाते हैं। इस दिन किसी खास रिश्ते को शुरू करने के लिए पूछा जाने वाला दिन होता है। या यूं कहें किसी रिश्ते को नया नाम देने का होता है।

9 फरवरी चॉकलेट डे

9 फरवरी को चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन आप अपने सबसे खास लोगों को चॉकलेट देकर अपनी जिंदगी में उनके महत्व को बता सकते हैं।

10 फरवरी टैडी डे

10 फरवरी को टैडी डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन अपने बिलव्ड वन या घर में जिस किसी से भी स्नेह रखते हैं उसे टैडी देकर अपना प्यार जता सकते हैं।

11 फरवरी प्रॉमिस डे

11 फरवरी को प्रॉमिस डे के रूप में मनाते हैं। प्रॉमिस डे पर आप अपने पार्टनर, दोस्त या परिवार के सदस्य को अपनी विश्वासपात्रता या वफादारी साबित करने के लिहाज से देख सकते हैं।

12 फरवरी को हग डे

12 फरवरी को हग डे मनाते हैं। हग डे यूं तो सामान्य तौर पर गले मिलना होता है। इस खास दिन आप गले मिलकर अपने दोस्त, पार्टनर या परिवार के सदस्य को यह एहसास दिलाते हैं कि आप हर समय उसके साथ हैं।

13 फरवरी को किस डे

13 फरवरी को किस डे मनाते हैं। आप अपने सबसे खास को किस कर अपने प्रेम का एहसास कराते हैं।

14 फरवरी को वैलेंटाइन डे

14 फरवरी को वैलेंटाइन डे वीक का अंतिम और सबसे प्रमुख दिन होता है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इस दिन हर व्यक्ति जो अपने परिवार, दोस्त या लाइफ पार्टनर हो या प्रेमी-प्रेमिका हो अपना प्यार जताते हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar