तब नूरजहां को बादशाह जहांगीर भेजा करते हर रोज एक टन लाल गुलाब, Rose Day पर जानें कुछ खास बातें

वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को है लेकिन वैलेंटाइन वीक की शुरुआत कल रोज डे के साथ होने जा रही है। रोज डे के साथ ही हर साल वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है। क्यों खास होता है रोज डे और क्या है इसके पीछे का इतिहास। जानें…

लाइफस्टाइल डेस्क। लव फेस्टिवल या वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को है लेकिन वैलेंनटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से ही हो जाएगी। रोज डे (Rose Day) के साथ कल से वैलेंटाइन डे की खुमारी युवा दिलों के साथ बाजार और मौसम में भी देखने को मिलेगी। बाजारों में लाल गुला की बिक्री कल से अचानक तेज हो जाएगी। क्या आपको पता है रोज डे से ही क्यों होती है वैलेंटाइन वीक की शुरुआत तो आइए जानते हैं क्या है रोज डे का इतिहास और इस खास दिन पर लाल गुलाब से जुड़ी खास बातें…

लाल गुलाब प्रेम का प्रतीक माना जाता है और हर किसी को पसंद होता है इसलिए लव कपल्स अपने प्यार के इजहार के लिए लाल गुलाब का सहारा लेते हैं। सामान्य दिनों की तुलना में लाल गुलाब की बिक्री वैलेंटाइन वीक में तीन गुनी बढ़ जाती है। 

Latest Videos

पढ़ें Valentine Day 2024: वैलेंटाइन वीक पर हर रोज दें गुलाब, जानें किसलिए कौन से रंग का Rose है खास

वैलेंनटाइन वीक का पहला दिन Rose Day
प्रेम पर्व वैलेंटाइन वीक की शुरुआत ही Rose Day के साथ होती है। हर साल 7 फरवरी को ही रोज डे मनाया जाता है। प्रेमी युगल एक दूसरे को रोज देकर अपने दिल की बात शेयर करते हैं। इसलिए ये दिन काफी स्पेशल होता है।

जिसे पसंद करते हैं उसे देते हैं गुलाब
Rose Day पर लोग गुलाब देकर अपना प्यार जाहिर करते हैं। अपने पार्टनर को Red Rose देकर वह अपनी फीलिंग्स शेयर करते हैं। लाल गुलाब प्रेम को दर्शाता है।

जहांगीर-नूरजहां की प्रेम कहानी से जुड़ा है लाल गुलाब
जहांगीर अपने बेगम नूरजहां से बेइंतहा मोहब्बत करता था। अपने प्यार को दर्शाने का जहांगीर का उसका अलग ही तरीका था। बताया जाताल है कि बादशाह जहांगीर अपनी बेगम को रोजाना एक टन गुलाब भेजा करते थे। उनकी लव स्टोरी और प्यार जताने का यह तरीका लोगों के बीच काफी चर्चित भी था। धीरे-धीरे इजहार-ए-इश्क के लिए आम लोगों ने भी अपने साथी को लाल गुलाब देना शुरू कर दिया। इसी परंपरा को बढ़ाते हुए वैलेंटाइन वीक के पहले दिन को Rose Day के रूप में मनाया जाने लगा।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts