Budget 2024: बहनों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, वित्त मंत्री ने किया लखपति दीदी योजना का ऐलान- जानें क्या है ये स्कीम

Intreme budget 2024 lakhpati didi Yojana: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी लखपति दीदी योजना को लेकर अंतिम बजट 2024 में बड़ा ऐलान किया, आइए आपको बताते हैं इस योजना के बारे में।

लाइफस्टाइल डेस्क: मोदी सरकार इस साल अपना अंतरिम बजट 2024 पेश कर रही है, ऐसे में मोदी सरकार ने बहनों को बड़ा तोहफा देते हुए लखपति दीदी योजना में बड़ा ऐलान किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लखपति दीदी की संख्या 2 करोड़ से 3 करोड़ बढ़ाने की बात कही। इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी लखपति दीदी योजना का जिक्र करते हुए कहा था कि मोदी सरकार 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का अभियान चला रही है और अब इसकी संख्या 3 करोड़ होने वाली है। आइए आपको बताते हैं इस लखपति दीदी योजना के बारे में और इससे किस तरह से महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं।

क्या है लखपति दीदी योजना

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना लखपति दीदी की घोषणा 15 अगस्त 2023 को की गई थी, जिसमें स्वसहायता समूह से जुड़ी करोड़ों महिलाओं को लाभ देने की बात कही गई थी। दरअसल, इस योजना के तहत स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाया जाता है, जो महिलाओं को पैसे कमाने के योग्य बनाती हैं। इतना ही नहीं महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए बिजनेस शुरू करने के उपाय भी बताए जाते हैं और उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है।

लखपति दीदी योजना के फायदे

जो महिलाएं बिजनेस वूमेन बनना चाहती हैं या अपने बिजनेस को लेकर गाइडेंस चाहती है वह लखपति दीदी योजना का फायदा उठा सकती हैं। इसमें बिजनेस प्लान, मार्केटिंग स्ट्रेटजी और फाइनेंशियल सिक्योरिटी तक का कवरेज मिलता है। इसमें वर्कशॉप, बजट सेविंग इन्वेस्टमेंट और फाइनेंशियल ऑप्शन को समझना जैसे कई विषयों को कवर किया जाता है। इस योजना में महिलाओं को रेगुलर सेविंग्स करने के लिए मोटिवेट किया जाता और इसके लिए उन्हें इंसेंटिव्स भी मिलते हैं। इसमें माइक्रो क्रेडिट सुविधा भी दी जाती है, जिससे महिलाएं अपना बिजनेस शुरू कर सकती हैं और छोटे लोन ले सकती हैं।

लखपति दीदी योजना में मिलने वाली सुविधाएं

1. फाइनेंशियल लिट्रेसी वर्कशॉप्स

2. सेविंग्स इन्सेंटिव्स

3. माइक्रोक्रेडिट सुविधाएं

4. स्किल डेवलपमेंट और वोकेशनल ट्रेनिंग

5. एंटरप्रेन्योरशिप सपोर्ट

6. इंश्योरेंस कवरेज

7. डिजिटल फाइनेंशियल इंक्लूजन

8. इंपॉवरमेंट और कॉन्फिडेंस बिल्डिंग

कौन ले सकता है लखपति दीदी योजना का लाभ

अब बात आती है कि लखपति दीदी योजना का फायदा कौन उठा सकता है? तो इसके लिए महिलाओं को अपने संबंधित राज्य के स्व सहायता समूह से जुड़ा होना अनिवार्य है। इसके अलावा उनके पास स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए। जरूरी दस्तावेज में आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता, रजिस्टर मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी।

और पढे़ं- Budget 2024 के लिए टसर सिल्क की खास साड़ी पहन पहुंची Nirmala sitharaman

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts