Hindi

Budget 2024 के लिए टसर सिल्क की खास साड़ी पहन पहुंची Nirmala Sitaraman

Hindi

बजट 2024 के लिए निर्मला सीतारमण की साड़ी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वोकल फॉर लोकल का संदेश देने के लिए जानी जाती हैं। इस बार भी उन्होंने अपनी साड़ी से भारत के ट्रेडीशन को रिप्रेजेंट किया।

Image credits: X
Hindi

वित्त मंत्री ने पहनीं टसर सिल्की साड़ी

निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के लिए ऑफ व्हाइट और नीले रंग की साड़ी पहनी। यह साड़ी इंडियन फैब्रिक टसर सिल्क पर बनी हुई है और इसमें खूबसूरत प्रिंट दिए हुए हैं।

Image credits: X
Hindi

निर्मला सीतारमण की साड़ी की खासियत

निर्मला निर्मला सीतारमण की साड़ी में ब्लू बेस पर क्रीम कलर की पत्तियों की डिजाइन बनी हुई है। इसके साथ उन्होंने क्रीम कलर का ब्लाउज पहना हुआ है, जिस पर चौड़ा बॉर्डर दिया हुआ है।

Image credits: X
Hindi

टसर सिल्क की साड़ी की खासियत

टसर सिल्की साड़ी में एक चमक होती है, जो सभी का ध्यान आकर्षित करती है। इसके साथ इसमें हैंड पेंटिंग और प्रिंट्स दिए जाते हैं, जिसमें पारंपरिक झलक दिखती है।

Image credits: social media
Hindi

पिछले साल पहनी थी नवलगुंडा कढ़ाई साड़ी

पिछले साल बजट पेश करने के दौरान निर्मला सीतारमण ने हाथ से बनी हुई नवलगुंडा कढ़ाई के साथ लाल इल्कल साड़ी चुन्नी थी। यह कर्नाटक, धरवाड़ के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने उन्हें गिफ्ट की थी।

Image credits: X
Hindi

2022 में पहनी ब्राउन रंग की साड़ी

इससे पहले 2022 में बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भूरे रंग की साड़ी पहनी थी, इसमें महरून और सफेद रंग का प्रिंट दिया हुआ था।

Image credits: X
Hindi

2021 में पहनी व्हाइट और रेड साड़ी

2021 के आम बजट के दौरान निर्मला सीतारमण ने व्हाइट कलर की साड़ी पहनकर बजट पेश किया था, जिसपर लाल रंग की बॉर्डर दी गई थी।

Image credits: X
Hindi

2020 में पहनी पीली साड़ी

निर्मला सीतारमण ने 2020 में बजट पेश करने के दौरान रेशम की पूरी पीली साड़ी पहनी थी, जिसमें बहुत छोटा सा नीले रंग का बॉर्डर दिया गया था।

Image credits: X

मां प्यार से लेंगी पुचकार, जब देंगे निर्मला सीतारमण सी 10 साड़ी

Valentine Week 2024: Hug से Kiss तक किस दिन मनाया जाएगा कौन सा डे

BF से बनेगी बात! प्यार के मौसम में पहनें 'कच्चा बादाम गर्ल' के 7 सूट

Valentine Week: Rose Day पर पहनें रोज के कलर के ये 7 ड्रेस