Hindi

BF से बनेगी बात! प्यार के मौसम में पहनें 'कच्चा बादाम गर्ल' के 7 सूट

Hindi

वेलवेट डिजाइन सूट

अगर आप विंटर के लिए सूट सर्च कर रही हैं तो आप अंजलि अरोड़ा के इस वेलवेट सूट लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस पर शानदार कढ़ाई की गई है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल सूट विद प्लेन दुपट्टा

अगर आपको ज्यादा हैवी सूट पहनने का मन नहीं है तो इसके लिए आप फ्लोरल सूट और प्लेन दुपट्टा वियर कर सकती हैं। ये कॉम्बिनेशन भी सूट में काफी अच्छा लगता है। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन स्टाइल A-लाइन सूट

हाल ही में अंजलि ने इस रेड सूट में अपनी फोटोज शेयर की हैं। इस A-लाइन सूट पर सीक्विन वर्क है जो कि इसके स्टाइल को कमाल का बना रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

पाउडर पिंक एंड वाइट सूट

अगर आप सोबर लुक लवर हैं तो अंजलि का ये पाउडर पिंक एंड वाइट सूट आपको जरूर पसंद आया आएगा। एक्ट्रेस का ये लुक नॉर्मल ओकेजन के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

शरारा पैटर्न सूट

फिलहाल शरारा पैटर्न सूट काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं। आप भी ट्रेंड को फॉलो करें और इस तरह के सूट कैरी करें।

Image credits: instagram
Hindi

पटियाला सूट स्टाइल

पटियाला स्टाइल करने में भी काफी कम्फर्टेबल होता है। आप कई तरह के अलग-अलग कलर चुनकर ऐसा सूट बनवाएं, इस तरीके के सूट मार्केट में 1000 से 1200 में मिल जाएंगे।

Image credits: instagram

Valentine Week: Rose Day पर पहनें रोज के कलर के ये 7 ड्रेस

अच्छा या बुरा! सपने में जानवरों का दिखना देता है ये संकेत- जानें

स्किन ही नहीं गुलाब जल से हेयर भी बनाएं चमकदार, 6 तरह से करें इस्तेमाल

Boots से दिल लेंगी लूट, पहनें 7 सेसी डिजाइन, सर्दी भी कहेगी उफ्फ...