Hindi

अच्छा या बुरा! सपने में जानवरों का दिखना देता है ये संकेत- जानें

Hindi

हाथी

अगर आपके सपने में आपको हाथी नजर आता है, तो वस्तु के अनुसार इसका मतलब यह होता है कि आपको सफलता मिलने वाली है।

Image credits: Freepik
Hindi

गाय

हिंदू धर्म में गाय का बहुत मान सम्मान होता है, इसे मां के तुल्य माना जाता है। ऐसे में सपने में गाय का दिखाना बिजनेस में सक्सेस की ओर इशारा करता है या नौकरी में तरक्की होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

शेर

जिस तरह से शेर जंगल का राजा होता है, इसी तरह से अगर सपने में आपको शेर दिखता है तो यह लग्जरी लाइफ की ओर इशारा करता है। इसका मतलब कि आपकी विलासिता में बढ़ोत्तरी होने वाली है।

Image credits: Freepik
Hindi

बंदर

सपने में बंदर या बंदरों का झुंड दिखना घर में कलह होने का संकेत देता है। ऐसे में बंदरों का सपना आने पर बिना वजह के वाद विवाद से बचें।

Image credits: Freepik
Hindi

सांप

सांप से अधिकतर लोग डरते हैं, लेकिन अगर सपने में सांप या सांप का झुंड दिखे तो इसका मतलब यह होता है कि आपको आपका रुका हुआ पैसा मिलने वाला है या कहीं से पैसे के रास्ते खुलने वाले हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कुत्ता

अगर आपको अपने सपने में कुत्ता नजर आता है, तो वस्तु के अनुसार इसका मतलब यह होता है कि आपका जो भी रुका हुआ काम है वह पूरा हो जाएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

खरगोश

खरगोश बहुत प्यारा और मासूम दिखता है। अगर यह आपके सपने में आए तो इससे जीवन में प्रेम बढ़ने, रिश्ते में गहराई और वर्कप्लेस में सफलता मिलने का संकेत मिलता है।

Image credits: Freepik
Hindi

मोर

सपने में मोर का दिखना शुभ संकेत नहीं देता है। कहते हैं कि अगर मोर सपने में दिखाई दें, तो इसका मतलब शोक या कोई बुरी खबर मिलने वाली है।

Image Credits: Freepik