Other Lifestyle

स्किन ही नहीं गुलाब जल से हेयर भी बनाएं चमकदार, 6 तरह से करें इस्तेमाल

Image credits: pexels

गुलाब जल से धोएं बाल

बालों में शैंपू और कंडिशनिंग के बाद गुलाब जल का प्रयोग करें। एक मग में पानी और गुलाब जल की बराबर मात्रा लें। इसे मिक्स करके बालों को अच्छे से धो दें।

Image credits: Pexels

गुलाब जल और एलोवेरा हेयर मास्क

2 बड़े चम्मच गुलाब जल में 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। फिर इसे बालों के जड़ों में लगाकर अच्छी तरह मसाज करें। 30 मिनट बाद इसे धो दें। इससे बाल में शाइनिंग आएगा।

Image credits: freepik

गुलाब जल और नारियल ऑयल का मिश्रण

नारियल के तेल में गुलाब जल को मिलाकर स्कैल्प पर अच्छी तरह मालिश करें।इससे ब्लड सर्कुलेशन ठीक होगा और स्कैल्प की ड्राइनेस दूर होगी। इसे एक दिन के लिए छोड़कर अगले दिन बाल धो दें।

Image credits: freepik

गुलाब जल और नींबू का रस

गुलाब जल में कुछ बूंद नींबू का रस मिलाएं। इसे स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाकर मसाज करें। फिर 30 मिनट छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी से बाल को धो दें। इससे डैंड्रफ दूर हो जाएगा।

Image credits: Getty

गुलाब जल का हेयर परफ्यूम

एसेंशियल ऑयल में गुलाब जल की कुछ बूंदों को मिलाएं। इससे आपका परफ्यूम तैयार हो जाएगा। फिर इसे बालों पर स्प्रे करें। आप रोज इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: Getty

ग्रीन टी में मिलाएं गुलाब जल

आप ग्रीन टी को उबालकर ठंडा होने दें। फिर इसमें दो बड़े चम्मच गुलाब जल का मिलाएं। इसे शैंपू के बाद बाल को धो दें। ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों का विकास करता है।

Image credits: social media