Valentine Week: Rose Day पर पहनें रोज के कलर के ये 7 ड्रेस
Other Lifestyle Feb 02 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
रेड ड्रेस
कियारा आडवाणी की तरह आप ऑफ शोल्डर रेड ड्रेस पहन सकती हैं। रेड रोज जैसी वेस्टर्न ड्रेस आप ऑनलाइन काफी बजट में मंगा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक ड्रेस
पिंक कलर का गुलाब लड़कियों को काफी पसंद आता है। आप रोज डे के दिन अनन्या पांडेय सी पिंक ड्रेस रिक्रिएट कर सकती हैं। शॉर्ट या फिर लॉन्ग ड्रेस अपने पसंद के अनुसार इस दिन चुन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मैरुन फ्यूजन ड्रेस
मैरुन कलर का गुलाब काफी खूबसूरत लगता है।आप मैरुन कलर के जंपसूट के साथ जैकेट एक्ट्रेस की तरह जोड़ सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट टाइट लॉन्ग ड्रेस
नोरा फतेही व्हाइट कलर के ड्रेस में अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। रोज डे के दिन व्हाइट गुलाब वाली ड्रेस पहनकर आप अपने ब्वॉयफ्रेंड को हैरान कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो शॉर्ट ड्रेस
येलो गुलाब की तरह आप भी पीला ड्रेस पहन सकती है। टीवी एक्ट्रेस की तरह कफ्तान स्लीव्स वाली शॉर्ट ड्रेस आप ऑनलाइन 2 हजार के नीचे खरीद सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑरेंज ड्रेस
आलिया भट्ट नी-लेंथ ऑरेंज ड्रेस में बहुत ही प्यारी लग रही हैं। रोज डे के दिन आप इस तरह की ड्रेस भी कैरी करके बीएफ को खुश कर सकती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
ग्रीन ड्रेस
वैसे तो हरा गुलाब यानी ग्रीन रोज रेयर मिलता है। लेकिन आप रोज डे के दिन इस तरह की ड्रेस पहनकर एक खूबसूरत लुक पा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लू सीक्वेंस ड्रेस
गुलाब का कलर ब्लू भी होता है। तो आप रोज डे के दिन हिना खान की तरह ब्लू सीक्वेंस जंपसूट कैरी करके पिया का मन लूट सकती हैं।