Valentine Day 2024: वैलेंटाइन वीक पर हर रोज दें गुलाब, जानें किसलिए कौन से रंग का Rose है खास

Published : Feb 06, 2024, 11:29 AM IST
valantine rose

सार

 वैलेंटाइन डे करीब आते ही बाजार में कई रंगों के गुलाब भी नजर आने लगे हैं। 7 फरवरी से वैलेंटाइन डे वीक शुरू हो रहा है और इस सप्ताह हर खास दिन के लिए अलग रंग का गुलाब भी है। जानें किस दिन दें कौन सा गुलाब… 

लाइफस्टाइल डेस्क। लाल गुलाब प्रेम का प्रतीक होता है। कहते हैं प्यार के इजहार के लिए गुलाब से बेहतर कोई तोहफा नही होता है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है जिसे लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वैलेेंटाइन डे की तैयारी में बाजार भी सज गए हैं। मार्केट में रंगबिरंगे गुलाब देखने को मिल रहे हैं। यूं तो लाल गुलाब सबसे खास महत्व रखता है लेकिन वैलेंटइन वीक में अलग-अलग दिन के लिए एक खास रंग का गुलाब दिया जाता है। 

7 फरवरी से शुरू हो रहा वैलेंटाइन वीक
वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू हो रहा है। वैलेंटाइन वीक यूं तो गुलाब देने का सप्ताह होता है लेकिन इसमें दो खास दिन टैडी डे और चॉकलेट डे भी होता है। इसमें प्रेमी युगल टैडी और चॉकलेट गिफ्ट कर अपना प्यार जाहिर करते हैं। हालांकि इसके साथ गुलाब भी जरूर दिया जाता है। यानी गुलाब की बिक्री सातों दिन रहती है। ऐसे में जानिए कौन से रंग का गुलाब किस खास दिन देते हैं…

पढ़ें Valentine's Day 2024 पर पार्टनर को भूलकर भी न दें ये 5 गिफ्ट

रेड रोज
रेड रोज प्रेम का प्रतीक होता है। लाल गुलाब देकर प्रेमी युगल एक-दूसरे के प्रति अपने प्रेम का इजहार करते हैं। यही वजह है कि पूरे वैलेंटइन वीक में लाल गुलाब सबसे अधिक दिए जाते हैं। वैलेंटाइन वीक में लाल गुलाब की डिमांड बढ़ने के साथ इसकी कीमत में भी इजाफा हो जात है। 

पिंक रोज
पिंक रोज खूबसूरती और शर्म का प्रतीक माना जाता  है। हल्का पिंक गुलाब जहां दूसरे के प्रति सकारात्मकता और सहानुभूति का प्रतीक है तो वहीं डार्क पिंक रोज पॉजिटिवनेस के साथ प्रशंसा का प्रतीक है।

व्हाइट रोज
वैलेंटाइन वीक में व्हाइट रोज का भी अलग स्थान है। सफेद गुलाब अपने साथी के प्रति प्रेम, इज्जत और सम्मान का प्रतीक होता है। ये जरूरी नहीं कि इसे अपने प्रेमी या प्रेमिका को दिया जाए बल्कि अपने माता-पिता या परिवार के किसी भी सदस्य को यह दिया जा सकता है। यदि किसी नाराज व्यक्ति को मनाना है तो सफेद गुलाब देकर उसे सॉरी बोला जा सकता है।

बैंगनी गुलाब
हल्का बैंगनी रंग का गुलाब एक तरफा इश्क का प्रतीक होता है। इसे लैवेंडर रोज भी कहते हैं। लैवेंडर कलर का बेहद खूबसूरत दिखने वाला गुलाब मार्केट में ज्यादातर वैलेंटाइन वीक में ही दिखने को मिलता है ।

PREV

Recommended Stories

Kashmiri Saree: देखें कानी से पश्मीना तक, साड़ी की 5 लेटेस्ट डिजाइन
Hair Accessories: बाल दिखेंगे घने ! वॉर्डरोब में रखें 6 हेयर एक्सेसरी