Hindi

Valentine's Day 2024 पर पार्टनर को भूलकर भी न दें ये 5 गिफ्ट

Hindi

वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को

हर साल 14 फरवरी को वैलेंनटाइन डे मनाया जाता है। इसे प्रेमियों का दिन कहते हैं। इस दिन प्रेमी और मैरिड कपल एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं। ये गिफ्ट यानी उपहार बहुत खास होते हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

न दें ये चीजें गिफ्ट में

वास्तु के अनुसार, कुछ चीजें पार्टनर को गिफ्ट भूलकर भी नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से इनकी लव लाइफ में भारी उतार-चढ़ाव आ सकता है। आगे जानिए कौन-सी हैं वो 5 चीजें…

Image credits: adobe stock
Hindi

कांच का सामान न दें

प्रेमी को कांच से जुड़ा कोई शो-पीस या वस्तु गिफ्ट करना चाहते हैं तो सावधान हो जाएं। कांच राहु से संबंधित है। राहु संबंधों में बिखराव लाता है और लव लाइफ को डिस्टर्ब करता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

यूज एंड थ्रो गिफ्ट न दें

अगर आप अपने प्रेमी को कोई ऐसी चीज गिफ्ट में देना चाहते हैं जो यूज एंड थ्रो है तो ऐसा न करें। ऐसी चीजें प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव का कारण बन सकती है। ऐसे गिफ्ट देने से बचें।

Image credits: adobe stock
Hindi

निगेटिव तस्वीर या शो-पीस न दें

कोई ऐसी तस्वीर या शो-पीस जिसमें निगेटिविटी निकलती है, वो अपने प्रेमी को नहीं देनी चाहिए जैसे डूबता जहाज, ताजमहल, जंगली जानवर की तस्वीर, उदास बैठी महिला आदि।

Image credits: adobe stock
Hindi

रूमाल भी न दें उपहार में

वास्तु के अनुसार, रूमाल भी कभी किसी को उपहार में नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से प्रेम संबंध ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिकते और जल्दी ये इनमें अलगाव की स्थिति बन जाती है।

Image credits: adobe stock
Hindi

काले रंग का कोई गिफ्ट न दें

वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को गिफ्ट देते समय कलर का भी खास ध्यान रखें। काले रंग की कोई भी चीज अपने पार्टनर को उपहार में न दें क्योंकि ये रंग नकारात्मकता का प्रतीक है।

Image credits: adobe stock

फरवरी 2024 में कब से कब तक रहेगी Gupt Navratri? नोट करें सही डेट

कौन-से 4 काम रात के अंधेरे में ही करना चाहिए?

Budget 2024: बजट पेश करने से पहले क्यों है मीठा खिलाने की परंपरा?

Gyanvapi: कौन-से हैं वो 5 ‘निशान’, जिन्होंने खोला ज्ञानवापी का रहस्य?