काशी ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में कोर्ट के आदेश के बाद 31 जनवरी को पूजा की गई। ज्ञानवापी में कई ऐसे चिह्न मिले हैं जो हिंदू धर्म से संबंधित हैं। आगे जानिए कौन-से हैं वो चिह्न…
ज्ञानवापी में स्वास्तिक कि चिह्न मिले हैं। हिंदू धर्म में इसे पवित्र माना जाता है और शुभ कार्य शुरू करने से पहले बनाया जाता है। स्वास्तिक को श्रीगणेश का प्रतीक भी मानते हैं।
ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में भगवानों को खंडित मूर्तियां भी मिली हैं, जो ये साबित करती हैं कि कभी यहां भव्य मंदिर हुआ करता था। वहीं मंदिर के भग्नावेष में प्राप्त हुए हैं।
भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा में कमल का फूल मुख्य रूप से चढ़ाया जाता है। ये भी हिंदू धर्म के प्रतीक चिह्नों में से एक है। ज्ञानवापी में कमल के फूल के निशान भी पाए गए हैं।
ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में कईं ऐसे चिह्न मिले हैं, जिनसे स्पष्ट पता लगता है कि यहां से मूर्तियां हटाई गई हैं। इनके आस-पास संस्कृत के श्लोक भी साफ-साफ दिखाई पड़ते हैं।
ASI सर्वे के अनुसार, ज्ञानवापी में संस्कृत के श्लोक, महामुक्ति मंडप से संबंधित शिलापट्ट आदि कईं निशान मिले हैं जो ज्ञानवापी के रहस्य को खोलने के लिए काफी है।