Spiritual

कैक्टस के इन 5 उपायों से दूर हो सकता है आपका दुर्भाग्य

Image credits: social media

कैक्टस से दूर हो सकती है परेशानी

वैसे तो वास्तु शास्त्र में कैक्टस को अशुभ पौधा माना जाता है, लेकिन इससे जुड़े कुछ उपाय करने से किसी का भी दुर्भाग्य दूर हो सकता है। आगे जानिए कैक्टस से जुड़े इन उपायों के बारे में…

Image credits: qph.cf2.quoracdn.net

कैक्टस से दूर होती है परेशानी

घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में कैक्टस का पौधा हो तो रोज उसमें दूध मिश्रित पानी डालना चाहिए। इससे नौकरी और बिजनेस में आ रही परेशानियां दूर हो सकती हैं और बुरा समय टल जाता है।

Image credits: social media

तनाव दूर करता है कैक्टस का ये उपाय

अगर आप किसी बड़ी टेंशन मं हैं तो रात को सोते समय सिरहाने तांबे के लोटे में पानी भरकर रखें और सुबह इसे कैक्ट्स के पौधे में डाल दें। इससे आपका डर और तनाव खत्म हो जाएगा।

Image credits: amazon.in

निगेटिविटी भी दूर करता है कैक्टस

घर के सदस्यों में रोज आपसी विवाद होता है तो एक बर्तन में पानी लें और इसमें थोड़ी सरसों डालें। फिर इसे पूरे घर में घूमाएं और दूर किसी कैक्टस में डाल आएं। इससे परेशानी दूर होगी।

Image credits: social media

कैक्टस से दूर होती है बुरी नजर

अगर घर में किसी व्यक्ति पर बुरी नजर हो तो तांबे के लोटे में पानी लेकर उसके सिर से पैर तक 11 बार उतारें और इस पानी को ले जाकर कैक्टस में डाल दें। बुरी नजर तुरंत उतर जाएगी।

Image credits: pngegg.com

इतनी दूर होना चाहिए कैक्टस का पौधा

वास्तु शास्त्र के अनुसार कैक्टस का पौधा अगर घर से 50 मीटर या उससे ज्यादा दूर है और दक्षिण-पश्चिम दिशा में है तो वो पौधा आपकी तरक्की में आ रही रुकावटें और दुर्भाग्य दूर करता है।

Image credits: Wikipedia