ज्योतिष के अनुसार, रोज नहाते समय पानी में यदि कुछ खास चीजें मिलाई जाएं तो इससे ग्रहों से संबंधित दोष दूर होते हैं और किस्मत भी साथ देने लगती है। जानें इन उपायों के बारे में…
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोमवार के स्वामी चंद्रमा हैं। इस दिन पानी में दूध की कुछ बूंदें डालकर स्नान करें। इससे चंद्रमा से संबंधित शुभ फल मिलेंगे और परेशानी दूर होगी।
मंगलवार के स्वामी मंगलदेव हैं। इस दिन पानी में एक चुटकी लाल चंदन मिलाकर स्नान करें। इससे मंगल ग्रह की स्थिति शुभ होगी, क्रोध पर नियंत्रण रहेगा, सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी।
बुध से संबंधित शुभ फल पाने के लिए बुधवार को नहाने के पानी में थोड़ा सा शहद डालकर स्नान करें। इससे बुद्ध तेज होती है और वाणी से संबंधित कामों में सफलता मिलती है।
गुरु ग्रह से संबंधित शुभ फल पाने के लिए गुरुवार को नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें। इससे वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है और शुभ फल मिलते हैं।
शुक्र ग्रह के कारण ही हमें जीवन में सुख-समृद्धि मिलती है, इससे संबंधित शुभ फल पाने के लिए शुक्रवार को नहाने के पानी में सुगंधित इत्र की कूछ बूंदें डालकर स्नान करना चाहिए।
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को नहाने के पानी में काले तिल डालकर स्नान करें। इससे हर तरह की परेशानी दूर हो सकती है और रोग, शोक आदि दूर होते हैं।
सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए रविवार को एक चुटकी लाल चंदन का चूर्ण पानी में डालकर स्नान करें। इससे मान-सम्मान की प्राप्ति होती है और जीवन का हर सुख मिलता है।