18 पुराणों में से गरुड़ पुराण भी एक है। इसमें कुछ ऐसे कामों के बारे में बताया गया है, जिन्हें अधूरा नहीं छोड़ना चाहिए, नहीं तो बाद में परेशानी होती है। जानिए कौन-से हैं ये 4 काम…
Image credits: adobe stock
Hindi
कर्ज का भुगतान पूरा करें
अगर आपने किसी से ब्याज पर पैसा उधार लिया है तो उसे समय सीमा में लौटा देना चाहिए। अगर ये काम अधूरा छोड़ दिया जाए तो बढ़ते ब्याज के कारण बाद में परेशानी हो सकती है।
Image credits: adobe stock
Hindi
बीमारी का इलाज अधूरा न छोड़ें
आप यदि किसी बीमारी से पीड़ित हैं तो उसका पूरा इलाज करवाएं। इलाज को अधूरा छोड़ने से वो बीमारी पहले से ज्यादा घातक हो सकती है, जिससे जान जाने का खतरा भी हो सकता है।
Image credits: adobe stock
Hindi
आग को पूरा बुझाना चाहिए
अगर कहीं आग लगी हो तो जब तक वह पूरी तरह से न बुझे, तब तक अपने प्रयास बंद नहीं करना चाहिए। क्योंकि छोटी सी चिंगारी भी बड़ी आग का कारण बन सकती है। ये काम बीच में न छोड़ें।
Image credits: adobe stock
Hindi
दुश्मनी को अधूरा न छोड़ें
अगर किसी से आपकी दुश्मनी है तो किसी भी तरह उससे शत्रुता खत्म कर लेना चाहिए। वरना शत्रु हमेशा ही हमारा अहित करने की योजनाएं बनाते रहेंगे और इससे हमारी समस्या बढ़ सकती है।