Valentines Day पर एक्स से लें बदला! US के चिड़ियाघर में कॉकरोच और चूहों पर बड़ा ऑफर

US Zoo Valentines Day 2024 New Plan: पार्टिसिपेंट के पास सब्जी, कॉकरोच या रोडेंट में से चुनने का ऑप्शन होगा, जिसका नाम वो अपने एक्स लवर के नाम पर रख सकते हैं और उसे किसी को भी खिला सकते हैं।

वैलेंटाइन डे को लेकर दुनियाभर में तैयारियां जोरों पर हैं। गर्लफ्रेंड से लेकर बॉयफ्रेंड तक इस खास दिन की प्लानिंग कर रहे हैं। अब इस वैलेंटाइन डे 2024 पर टेक्सास के सैन एंटोनियो के चिड़ियाघर में एक्स लवर्स के लिए एक खास सरप्राइज रखा गया है, जिसमें वो यहां आकर अपनी भड़ास निकाल सकते हैं। दरअसल चिड़ियाघर के इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, यह लोगों को अपने 'नॉट सो स्पेशल पर्सन' के नाम पर कॉकरोचों का नाम रखने और उन्हें वहां रहने वाले जानवरों को खिलाने का मौका दे रहा है।

जी हां, सैन एंटोनियो चिड़ियाघर की वेबसाइट के अनुसार, उपस्थित लोगों को ईयरली आधार पर 'क्राई मी ए कॉकरोच फंडरेजर' की पेशकश की गई है। चिड़ियाघर का दावा है कि पार्टिसिपेंट के पास सब्जी, कॉकरोच या रोडेंट में से चुनने का ऑप्शन होगा, जिसका नाम वो अपने एक्स लवर के नाम पर रख सकते हैं और उसे किसी को भी खिला सकते हैं। यह नया पैतरा लोगों को उनके पास्ट से ओवरकम करने में मदद कर सकता है। कहीं ना कहीं ये उन लोगों के गम को भुलाने का बेस्ट तरीका है जो धोखा खाकर मन ही मन आजतक नफरत लेकर बैठे हैं।

Latest Videos

भड़ास निकालने के क्या हैं दाम?

आप 5डॉलर में एक सब्जी, 10 डॉलर में एक कॉकरोच या 25 डॉलरमें एक रोडेंट चुन सकते हैं जिसे चिड़ियाघर में जानवरों के लिए दावत के रूप में परोसा जाएगा। जो लोग अपने एक्स लवर्स को यह बताना चाहते हैं कि वे कैसा महसूस करते हैं, उन्हें एक डिजिटल वेलेंटाइन डे कार्ड भेजने का अवसर मिलेगा, जिसमें उन्हें सूचित किया जाएगा कि उनके नाम पर रखा गया कॉकरोच या सब्जी एक जानवर द्वारा खा लिया गया है।

पिछले साल हुआ था 8,000 से अधिक डोनेशन

150 डॉलर में एक अपग्रेड बेस्ट ऑप्शन है जहां पार्टिसिपेंट्स को एक पर्सनल वीडियो बनाने को मिलेगा, जिसमें जानवरों को चुने हुए ऑप्शन को खाते हुए दिखाया जाएगा, जिसे बाद में वो अपने एक्स को भेज पाएगा। सभी प्रतिभागियों को चिड़ियाघर के प्रति अपना समर्थन दर्शाने वाला एक डिजिटल वेलेंटाइन डे कार्ड भी मिलेगा। चिड़ियाघर के निदेशक साइल पेरेज ने सीएनएन को बताया कि पिछले साल उन्हें 30 देशों से 8,000 से अधिक डोनेशन मिला था। फिलहाल अब पिछले साल के रिकॉर्ड को तोड़ने का विचार है, 'ज़ैक', 'रे' और 'एडम' अब तक सबसे अधिक सबमिट किए गए एक्स लवर्स हैं।

और पढ़ें -  प्यार का मौसम होगा रंगीन, फरवरी में घूमें 7 शहर

वैलेंनटाइन डे पर BF के लिए पहनें 7 लाल सुंदर साड़ी, मिलेगा मैरिज प्रपोज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina