Valentine Day 2024: प्यार के इस मौसम में क्या है आपका खास प्लान, ये हैं कुछ स्पेशल टिप्स

Published : Feb 06, 2024, 07:49 PM IST
valentine day

सार

वैलेंटाइन डे पर अपने लिए कुछ खास प्लान तैयार करें और सुखद एहसास का आनंद लें। इस बार वैलेंटाइन डे मनाने के लिए अपनाएं ये खास ट्रिक…

लाइफस्टाइल डेस्क। वैलेंटाइन डे को अपने साथी के साथ खास बनाने के लिए सारी तैयारियां शुरू कर दी हैं। ज्यादातर लोग कई दिन पहले से ही वैलेंटाइन वीक को लेकर प्लान तैयार कर लेते हैं। कैंडिल लाइट डिनर, डिस्को, स्पेशल रेसॉर्ट में आउटिंग आदि के लिए प्री बुकिंग कर लेते हैं। वैलेंटाइन डे के लिए खुद की तैयारी भी करते हैं जिसके लिए पार्लर, स्पा सेंटर, सैलून आदि की बुकिंग भी कर लेते हैं ताकि  वैलेंटाइन वीक में पार्टनर पर अच्छा इम्प्रेशन पड़े। 

तनाव मुक्त रहेंगे तो अपने आप अच्छे दिखेंगे
कहा जाता है सुंदरता बाहर भी तभी दिखती है जब आपकी आंखों में चमक होती है। यदि आप तनाव में है और परेशान हैं तो कितने भी सुंदर हों एक उदासी नजर आती है। चेहरे पर वह ग्रेस नजर नहीं आता है।सुंदरता सिर्फ शरीर के बारे में नहीं है। यह आप जैसा महसूस करते हैं वैसी ही आपकी आंखों में झलकती है। 

पढ़ें वैलेंटाइन डे पर खुलकर करें अपने प्यार का इजहार, अपनों को दें इस बार कुछ खास उपहार

अपने साथी को भी आप तभी प्यार दे पाने में सक्षम होंगे जब आप खुद अपने आप से प्यार कर सकेंगे। अपने आप से प्यार तभी कर पाएंगे जब तनाव से मुक्त हो पाएंगे और कुछ देर सिर्फ अपने लिए रखेंगे। ये सरल और खास ट्रिक अपनाएं और प्यार के इस मौसम का आनंद उठाएंं। भूल जाएं सब कुछ और अपना फ़ोन बंद कर दें। डोर बेल को डिसकनेक्ट कर दें और लेट जाएं अपने बाथ टब में कुछ देर के लिए सब कुछ भील कर। 

यूज करें ये इंडिग्रेन्ड्स 

  • 100 ग्राम गुलाब की पंखुड़ियां
  • 100 ग्राम मोगरा फूल
  • समुद्री नमक के साथ गर्म पानी का 1 बाथ टब
  • चमेली या गुलाब का तेल
  • फोमिंग बुलबुला स्नान
  • 4 चम्मच मिल्क पाउडर या 250 मिली गर्म फुल फैट क्रीम दूध
  • सुगंधित मोमबत्तियां
  • नरम संगीत
  • शायद एक या दो गिलास वाइन

ये सामग्री 

  • गिलास तांबे का पानी (500 मिलीलीटर मिनरल वाटर से बना जिसमें तांबे के सिक्के या बर्तन को तब तक उबाला गया हो जब तक पानी आधा न हो जाए)
  • 2 ग्राम केसर
  • 2 चम्मच शहद
  • सभी सामग्रियों को मिलाएं और एक स्प्रे बोतल में स्टोर करें।
  • 3 बूंद जेरेनियम तेल मिलाएं।

PREV

Recommended Stories

Christmas के लिए बेस्ट 8 रेड ड्रेस, 2K में पाएं स्टाइलिश लुक
बड़ी बहन भी दिखेगी 10 साल उम्र कम! करिश्मा कपूर से पहनें 7 सूट