क्या है कैडबरी का टाइम ट्रैवेल डिवाइस, वैलेंटाइन डे से क्या है इसका कनेक्शन

Published : Feb 06, 2024, 10:04 PM IST
tt device

सार

कैडबरी 5 स्टार ने अपने वेलेंटाइन डे रिमूविंग अभियान को शुरू कर दिया है। कैडबरी की ओर से टाइम ट्रैवेल डिवाइस के जरिए वैलेंटाइन डे को ही इस दिन समाप्त कर आगे बढ़ा दिया जाएगा।  

लाइफस्टाइल। वैलेंटाइन डे के सेलीब्रेशन को लेकर जहां एक और प्रेमी जोड़े अपनी ही दुनिया में व्यस्त हैं तो कैडबी 5 स्टार की ओर से इस दिन को ही खत्म कर देने की तैयारी चल रही है। कैडबरी की ओर से शुरू किए गए टाइम ट्रैवेल वैसेल की शुरुआत की जा रही है जिसके जरिए इस खास दिन को ही आगे खिसका दिया जाएगा। 

14 फरवरी को तीन स्वयंसेवक इस टाइम लिमिट को तेजी से आगे बढ़ाने के मिशन पर निकलेंगे। इसमें दुनिया को एक स्पेशल प्रोग्राम के जरिए दुनिया को तमाशा देखने के लिए इनवाइट किया जाएगा। यह सभी के लिए लाइव स्ट्रीम पर भी उपलब्ध रहेगा। 

पढ़ें वैलेंटाइन डे पर खुलकर करें अपने प्यार का इजहार, अपनों को दें इस बार कुछ खास उपहार

इस अजीबोगरीब मिशन पर मोंडेलेज इंडिया के वीपी- मार्केटिंग नितिन सैनी का कहना है कि “कैडबरी 5 स्टार हमेशा से अपने उत्साहजनक  साहसिक और चुटीलेपन के लिए जाना जाता रहा है। वर्तमान में  टाइम ट्रैवेल वैसेल अभियान भी असंभव कार्य को पूरा करके सनक के एक नए स्तर पर पहुंचेगा और वेलेंटाइन डे  ही खत्म कर देग। 

हर साल कैडबरी का अनोखा कारनामा
वैलेंटाइन डे पर हर साल कैडबरी 5 स्टार कुछ न कुछ ऐसा ही पागलपन वाला कारनामा कर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। लेकिन इस बार जब करुणासागर श्रीधरन ने टाइम ट्रैवेल वैसेल के जरिए इस दिन को वस्तुतः मिटाने का मिशन प्रपोज किया तो यह तुरंत पता चल गया कि यह हमारी ओर से किए गए किसी भी काम से बड़ा होने वाला है। 

ओगिल्वी इंडिया के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर सुकेश नायक ने कहा कि 5 स्टार पर प्रत्येक 'कुछ न करें' अभियान को दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया गया।

PREV

Recommended Stories

लटकी हुई तोंद नहीं, क्रिसमस में A-Line Dress से मिलेगी परफेक्ट फिगर
प्लस साइज भी छुपाएं चर्बी! दिव्यांका त्रिपाठी से स्टाइल करें 6 लहंगा