- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- Valentine Week में वायरल "मिसाइल छोड़ेलू", MMS कांड वाली शिल्पी राज, राकेश मिश्रा का चला जादू
Valentine Week में वायरल "मिसाइल छोड़ेलू", MMS कांड वाली शिल्पी राज, राकेश मिश्रा का चला जादू
- FB
- TW
- Linkdin
भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में राकेश मिश्रा के गानों के लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं । मिसाइल छोड़ेलू" सॉन्ग को रिलीज़ होने 24 घंटे के अंदर लाखों लोगों ने देखा है। ये गाना इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
"मिसाइल छोड़ेलू" गाना पिप्पा म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस वेलेंटाइन वीक में राकेश मिश्रा का यह युवाओं को खासा पसंद आ रहा है।
राकेश मिश्रा ने कहा कि वेलेटाइन डे के लिए ये सॉन्ग बेहद रोमांटिक और मस्ती भरा है। भोजपुरी ऑडियंस को खूब पसंद आ रहा है। उन्होंने कहा कि जो गाना आपको झूमने पर मजबूर कर दे, उसकी बात ही अलग है। यह गाना बेहद मजेदार बना है जो भोजपुरी के ऑडियंस को खूब पसंद आने वाली है।
राकेश मिश्रा ने भोजपुरी दर्शकों से अपील की है कि इस गाने को इतना वायरल करें कि सभी रिकॉर्ड टूट जाए ।दर्शकों के आशीर्वाद और स्नेह हमें इंस्पायर करता है ।
गाना "मिसाइल छोड़ेलू" को आजाद सिंह ने लिखा है। इस गाने को विशाल सिंह ने कम्पोज किया हैं। गाने को आशीष सत्यार्थी ने डायरेक्टर किया है। गाने को अनुज मौर्य कोरियोग्राफ है।
"मिसाइल छोड़ेलू" गाने का देखें म्यूजिक वीडियो-