ब्लू एंड गोल्डन चूड़ी कॉम्बिनेशन विद व्हाइट और पीच लहंगा
अगर आप शादी फंक्शन में व्हाइट लहंगा पहनने जा रही हैं, तो फिर मैचिंग चूड़ी की बजाए इस कॉम्बिनेशन को ट्राई करें। ब्लू एंड गोल्डन ग्लास चूड़ी को पेयर करके पहनें। इसके आगे पीछे बीच में एडी नग वाली पतली सी चूड़ी जोड़ सकती हैं। कम कीमत में आप चूड़ी के सुंदर सेट तैयार कर सकती हैं।